CBSE class 12 result: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
फोन कॉल पर भी पा सकते हैं रिजल्टवेबसाइट नहीं खुल रही है, तो परेशान न हों। आप अपना रिजल्ट फोन कॉल पर भी पा सकते हैं। सीबीएसई ने आईवीआरएस (IVRS) की सुविधा दी है। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा। फिर जब उस कॉल के दौरान पूछा जाए तो मोबाइल में ही अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
इन नंबरों पर करें कॉल –
011-24300699
011-28127030
हालांकि डिजिलॉकर (CBSE DigiLocker) में रिजल्ट दिया गया है। इसकी डीटेल भी स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई है। जानें इसके जरिए रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.. क्लिक करें..।
त्रिवेंद्रम पहले, पटना आखिरी पायदान पर
इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। जबकि पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है। जोन वाइज कहां कितने स्टूडेंट्स सफल रहे,
देखें पूरी लिस्ट –
त्रिवेंद्रम – 97.67 %
बेंगलुरू – 97.05 %
चेन्नई – 96.17 %
दिल्ली पश्चिम – 94.61 %
दिल्ली पूर्व – 94.24 %
पंचकूला – 92.52 %
चंडीगढ़ – 92.04 %
भुवनेश्वर – 91.46 %
भोपाल – 90.95 द%
पुणे – 90.24 %
अजमेर – 87.60 %
नोएडा – 84.87 %
गुवाहाटी – 83.37 %
देहरादून – 83.22 %
प्रयागराज – 82.49 %
पटना – 74.57