CBSE:- सीबीएसई 14 विषयों की करवाएगा बोर्ड परीक्षा
Tag: CBSE exam 2020
CBSE : आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी जुड़ेंगे, प्री-बोर्ड परीक्षा 16 दिसंबर से
CBSE Board Exam 2020 Pass Marks for Class 10th & Class 12th students
CBSE Board Exam 2020 Pass Marks for Class 10th & Class 12th students
CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी
CBSE Board 2020: बोर्ड ने जारी की नई मार्किंग स्कीम, पास होने के लिए ये जरूरी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE – Central Board Secondary Education) शैक्षणिक सत्र 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी की है। इसमें बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को किस विषय की किन परीक्षाओं में कितने अंक लाना जरूरी है। इसके लिए बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि अधिकांश विषयों में दो से तीन असेसमेंट के क्षेत्र होते हैं- थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट। इन सभी में सबसे ज्यादा अंक थ्योरी परीक्षा के लिए होते हैं।
इसके लिए बोर्ड ने हर विषय में किस परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक जरूरी हैं, इसका ब्लूप्रिंट भी जारी किया है।
इसकी लिंक आपको इस खबर में आगे दी जा रही है।
12वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया
बोर्ड ने अपने सर्कुलर में बताया है कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल परीक्षाओं में 33-33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। यानी सिर्फ थ्योरी ही नहीं, बोर्ड के लिए किसी विषय के लिए होने वाली सभी परीक्षाओं में कुल अंकों का 33 फीसदी लाना जरूरी है। इसके अलावा कुल मिलाकर हर विषय में 33 फीसदी अंक लाना भी जरूरी है।
10वीं के लिए पासिंग क्राइटेरिया
वहीं बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कुल 33 फीसदी अंकों के साथ-साथ थ्योरी, प्रैक्टिकल/इंटरनल असेसमेंट में भी अलग से 33-33 फीसदी अंक अनिवार्य है।
दोनों ही कक्षाओं के लिए थ्योरी की परीक्षाएं जहां सीबीएसई खुद आयोजित कराएगा। वहीं, प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट स्कूलों द्वारा आयोजित किए जाएंगे। इसमें भी प्रोजेक्ट व प्रैक्टिकल के लिए एग्जामिनर स्कूल से बाहर के होंगे। जबकि इंटरनल असेसमेंट पूरी तरह स्कूल द्वारा ही लिया जाएगा।
CBSE EXAM :- बदला परीक्षा पैटर्न, अब इंटरनल एसेसमेंट भी आसान नहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नया सर्कुलर
CBSE EXAM :- बदला परीक्षा पैटर्न अब इंटरनल एसेसमेंट भी आसान नहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया नया सर्कुलर
CBSE Board 2020: प्री-बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डेटशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की प्री बोर्ड परीक्षा 2019-20 (Pre Board Exam 2019-2020) का शेड्यूल जारी किया जा चुका है। दिल्ली में ये परीक्षाएं 16 दिसंबर 2019 से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा की डेटशीट दिल्ली के शिक्षा विभाग ने जारी की है। इसके अनुसार, दोनों कक्षाओं के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2019 तक चलेंगी। आप इस खबर में आगे दी गई लिंक से पूरी डेटशीट देख सकते हैं।
CBSE 2020 बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि, परिणामों से संबंधित जानकारी यहां देखें 👇
CBSE 2020 बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि, परिणामों से संबंधित जानकारी यहां देखें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 को प्रस्तावित हैं। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेंगी। सीबीएसई ने परीक्षाओं के 20 दिनों के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन भी कराने का निर्णय लिया है।
परीक्षक और छात्रों के बीच सांठगांठ रोकने के लिए सीबीएसई ने इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2019 में सीबीएसई ने परीक्षा के सिर्फ 28 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया था। गत सत्र में सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट दो मई और 12वीं का रिजल्ट छह मई को जारी किया था।
इस साल सीबीएसई समय सीमा को घटाकर परीक्षा होने के महज 20 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है। परीक्षा और परिणामों के बीच समय कम करने के लिए सीबीएसई मूल्यांकन केंद्रों और मूल्यांकनकर्ताओं की संंख्या बढ़ाएगी। बोर्ड ऐसे केंद्रों की स्थापना की जाती है जो पूर्ण सुरक्षा और मूल्यांकन के क्रम को सुनिश्चित करते हैं।