बेसिक शिक्षा विभाग:- ग्रीष्मावकाश के बाद भी ऑनलाइन शुरू होगी पढ़ाई, सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर घातक होने के कारण लिया जाएगा फैसला
Tag: COVID19 Primary Teacher Duty
पंचायत चुनाव के कारण शिक्षकों की मौत और अन्य कर्मचारियों के मौत बढ़ते सिलसिले को रोकने के लिए यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग रोकने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया ख़ारिज
दिल्ली –
यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग रोकने की मांग
याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई
हम पहले राज्य चुनाव आयोग को सुनेंगे-SC
राज्य चुनाव आयोग ने क्या कदम उठाया है-SC
आखरी दौर का चुनाव खत्म हो चुका है- ASG
चुनाव आयोग की तरफ से कदम उठाए गए हैं- ASG
क्या आप दिन की स्थिति का आंकल कर रहे थे?-SC
क्या आपने वर्तमान स्थिति का आकलन किया है? –SC
आपका नवीनतम क्या कदम उठाया है?-SC
हमने कल आदेश पास कर दिए हैं, 4 स्तरों में हैं-ASG
एएसजी ने माना कि केंद्रों पर रैपिड एंटीजन काउंटर उपलब्ध होंगे। वह बताती हैं कि हर मतगणना टेबल पर 150 से अधिक अधिकारी नहीं होंगे और 15-20 से अधिक उम्मीदवार नहीं होंगे।
कोर्ट को बताया गया कि मतगणना स्थल पर 75 से अधिक लोग नही रहेंगे, सुरक्षा कर्मियों को भी ले कर
कोर्ट ने कहा यह संख्या भी कम कीजिये
बेंच: आप वापस नहीं आ सकते हैं और कह सकते हैं कि हमारे पास सबसे अच्छी सुविधाएं थीं।
ASG: जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी, हम दूसरे उछाल में नहीं थे।
#SupremeCourt # COVID19 भारत
एएसजी: 25000 सुरक्षा अधिकारी हैं जिन्हें स्थिति की निगरानी के लिए परिधि पर रखा गया है।
बेंच: आपके पास अपने अधिकारियों के निर्देश हैं। लेकिन आज वहां शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व है। 700 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।
आप उसे कैसे संभालेंगे?
ASG ने 8 घण्टे की वर्किंग शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया।
यादव: अगले 10-15 दिन बहुत फर्क नहीं पड़ेगा।
बेंच: आप केवल 10 दिन ही क्यों कहते हैं?
यादव: यह मेरा मूल सबमिशन है। जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता।
#SupremeCourt # COVID19 भारत
🅰️जज- जीवन की रक्षा ज़रूरी है, चाहे कितने भी संसाधन लगें
भाटी- मतगणना शिफ्ट में होगी। एक बार में अधिकतम 75 कर्मचारी मतगणना केंद्र पर होंगे। 8 घंटे बाद सेनिटाइजेशन होगा।मतगणना केंद्र के बाहर स्थिति नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षाकर्मी होंगे। परिणाम लाउडस्पीकर से बताए जाएंगे
बत्रा: मैं एक मास्क पहन रहा हूं क्योंकि मैं एक संक्रमित वातावरण में बैठा हूं। हम अग्नि-युद्ध कर रहे हैं।
न्यायालय: आप कार्यवाही में भाग ले रहे हैं, आप जानते हैं कि स्थिति क्या है। इस अग्निशमन को आगे बढ़ना होगा।
यूपी पंचायत चुनाव की काउंटिंग रोकने की मांग
➡याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
➡हमने दो आदेश जारी किए हैं-निर्वाचन आयोग
➡‘यह पूरी तरह से EC के निर्देशों पर आधारित है’
➡‘काउंटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क अनिवार्य है’
➡‘हम तापमान के साथ ऑक्सीमीटर चेक,SPO2 भी देखते हैं’
➡तालिकाओं को दूरी पर रखा जाएगा-निर्वाचन आयोग
➡‘जिनमे भी कोरोना के लक्षण हैं उसे अनुमति नहीं दी जाएगी’
एएसजी ने माना कि केंद्रों पर रैपिड एंटीजन काउंटर उपलब्ध होंगे। वह बताती हैं कि हर मतगणना टेबल पर 150 से अधिक अधिकारी नहीं होंगे और 15-20 से अधिक उम्मीदवार नहीं होंगे।
आलम: कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जिन्हें मामले में जिम्मेदारी और जिम्मेदारी लेनी पड़ती है। मुझे खुशी होगी अगर प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, मैं केवल इस बात से चिंतित हूं कि वे नहीं हो सकते हैं।
एएसजी: पहले हम तेजी से एंटीजन काउंट उपलब्ध नहीं करा पा रहे थे। लेकिन, अब हम करते हैं और इसमें कम समय लगता है।
बेंच: RTPCR को कम से कम 24 घंटे की समय सीमा की आवश्यकता होती है।
ASG: इसमें संशोधन किया गया है।
एएसजी: तेजी से प्रतिजन काउंटरों के साथ, प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश करने से पहले परीक्षण करना संभव होगा।
पीठ: यह “या” नहीं होना चाहिए। यह “और” होना चाहिए।
ASG: यह एक रचनात्मक सुझाव है, हम इसे अधिकारियों के सामने रखेंगे।
एएसजी: आप आज हमसे आश्वासन ले सकते हैं कि कर्फ्यू भी रहेगा।
बेंच: हमें चर्चा के लिए पांच मिनट का समय दें।
बेंच: ,०० केंद्र हैं, आप कह रहे हैं। यदि आप पर्यवेक्षण के अनुसार 2-3 मिनट में अपने निर्देश प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारी संयुक्त सचिव के स्तर का होना चाहिए।
ASG: प्रभुत्व सिर्फ मुझे एक मिनट देता है।
एएसजी: मुझे सूचित किया गया है कि प्रत्येक जिले में वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वे COVID प्रोटोकॉल के पालन की देखरेख करेंगे। और ये प्रमुख सचिव स्तर के IAS अधिकारी होंगे।
खंडपीठ: केवल पर्यवेक्षक ही नहीं, यदि कुछ भी गलत होता है, तो उन्हें जवाबदेह होना चाहिए।
खंडपीठ: आपको अपनी वेबसाइट पर तुरंत सूचित करना होगा। ASG: आप हमें निर्देशित कर सकते हैं।
आलम: आप स्थिति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे होने पर विचार कर सकते हैं। यह एक गंभीर मसला है। जब हम प्रबंधन के बारे में बात करते हैं, हम केवल केंद्रों के बारे में बात कर रहे हैं। जो कोई भी शेड्यूल के पीछे चल रहा है, उसमें भारी भीड़ होगी।
एएसजी: एक क्लास १ राजपत्रित अधिकारी है। हम यह कहते हुए एक आदेश पारित करेंगे कि वे COVID दिशानिर्देशों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं।
खंडपीठ: जिसे संरक्षित किया जाएगा। एएसजी: हां, इसे अंत तक संरक्षित रखा जाएगा।
आलम: कृपया हमें अवमानना के मामले में न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं। बेंच: उसके लिए किसी लिबर्टी की आवश्यकता नहीं है। जो अधिकारी वहां हैं, हमें आभारी होना चाहिए। आलम: मैं उन्हें नमन करता हूं। इसलिए मैं उनकी सुरक्षा से चिंतित हूं।
आर्डर
खंडपीठ ने आदेश सुनाया। “एसएलपी इलाहाबाद एचसी के आदेश के खिलाफ निर्देशित है। हम SEC के सबमिशन रिकॉर्ड करके खारिज किए गए चुनावों के अनुरोध को मानते हैं कि सभी प्रोटोकॉल पत्र और भावना में देखे जाएंगे। ”
खंडपीठ: विभिन्न प्रस्तुतिकरण पर विचार करने के बाद, हम राज्य सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के साथ-साथ एसईसी, यूपी को दिए गए आश्वासन को रिकॉर्ड करते हुए एसएलपी में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हैं, जो कि समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के संदर्भ में आवश्यक उपाय करेंगे।
ऑर्डर :
मतगणना टालने की याचिका ख़ारिज : सुप्रीम कोर्ट
दुखद:- कोरोना पीड़ितों के लिए सबसे अधिक राशि एकत्रित करने वाले विभाग की कोरोना से हो रही मौत, कोई नहीं है पूछने वाला, अपने जनपद की स्थिति करें शेयर
दुखद:- कोरोना पीड़ितों के लिए सबसे अधिक राशि एकत्रित करने वाले विभाग की कोरोना से हो रही मौत, कोई नहीं है पूछने वाला,
स्वयं विवेक से ले काम, जहां तक हो सके भीड़भाड़ से रहे दूर और मन को बनाएं मजबूत
High court supreme भी है आपके पक्ष में किसी से भयभीत ना हो और ना ही महसूस करें किसी का दबाव
पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक शिक्षकों की हो चुकी है कोरोना से मौत
😭 विनम्र श्रद्धांजलि 😭
बेसिक शिक्षा परिषद लखीमपुर
1 – स्व ० सत्येंद्र कुमार मिश्रा , सहायक अध्यापक , प्राथमिक विद्यालय गुलाब नगर ब्लाक बिजुआ ।
2- स्व० ओम प्रकाश वर्मा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय यासीन पुर ब्लाक कुंभी ।
3 -स्व०मोहम्मद सफीक प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहजदिया ब्लॉक रमियाबेहड़ ।
4- स्व० महेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय सनिगवां ब्लॉक बेहजम ।
5 – स्व ० संतोष बहादुर सिंह प्राथमिक विद्यालय नंदूरा ब्लॉक ईसानगर।
6- स्व.मो.आशिफ खाँ संविलियन वि.मगरेना, मोहम्मदी-खीरी
7-स्व. आदेश प्रताप सिंह प्रा.वि.कुईंयां मदारपुर, मोहम्मदी-खीरी
8- स्व. संतोष वर्मा प्राथमिक विद्यालय इकबालपुर ब्लाक लखीमपुर वीरेंद्र कुमार
9 – स्व. वीरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय देवरिया पकरिया ब्लाक लखीमपुर
10- स्व. सुषमा कनौजिया उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराज नगर नगर क्षेत्र
11- स्व. कुतुबुद्दीन प्राथमिक विद्यालय टिप्पण पुरवा ब्लाक नकहा
12- स्व.आफताब आलम उच्च प्राथमिक विद्यालय अमृता गंज ब्लाक नकहा
13- स्व. सुनीता देवी मित्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय रंगीला नगर ब्लाक नकहा
14- स्व. शकील अहमद प्राथमिक विद्यालय सिरसिया ब्लाक नकहा
15- स्व. प्रतिमा गुप्ता प्राथमिक विद्यालय बनी का ब्लाक बेहजम
16- स्व. अब्दुल कदीर प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पिपरा क्षेत्र ब्लाक बेहजम
17- स्व. वीरेंद्र सिंह अनुचर उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटीपुरवा बेहजम
18- स्व. शशी वर्मा प्रधानाध्यापिका शाहपुर भवानीपुर ब्लॉक बिजुआ
19- स्व. मंजू देवी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय बैरिया रमियाबेहड़
20- स्व. कृष्ण कुमार विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर ब्लॉक पलिया
21- स्व. नवीसेर क्लर्क BSA ऑफिस
22- स्व. अखिलेश कुमार क्लर्क BSA ऑफिस
23- स्व. अफसर अली प्राथमिक विद्यालय मुरैना ब्लॉक मोहम्मदी
24- स्व. रजनी वर्मा ब्लॉक फूलबेहड़
25- स्व. रवि कौशिक ब्लॉक बिजुआ
26- स्व. झब्बूलाल प्र.अ.
उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा मितौली
27- स्व.जावित्री पाण्डेय प्र.अ.
उच्च प्राथमिक विद्यालय कस्ता मितौली
28- स्व. जयप्रकाश अवस्थी स. अ.
Ps पचदेवरा मितौली
29- स्व. मदनलाल शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय बूंदी कला ब्लॉक मोहम्मदी
30- स्व. पूनम जायसवाल प्राथमिक विद्यालय अमानलाला ब्लाक लखीमपुर
कोविद-99 से मृत्यु शिक्षक साथी- #प्रयागराज 💐😢
1-लता रैकवार हेड संविलय विद्यालय देवरी प्रयागराज
2-मुरारी लाल पी यस आनापुर प्रयागराज
3-डॉ सुरेंद्र नाथ पांडेय ht पी यस दत्तेपुर धनु पुर प्रयागराज
4-अभिषेक श्रीवास्तव (स.अ.)पी यस शिवराज पुर-2
5-प्रेम शंकर मिश्रा at यूपीएस आदम पुर बहरिया प्रयागराज
6-धर्मेद्र कु सिंह यूपीयस महुवा करछना प्रयागराज
7 धृतन्जय शर्मा हेड पी यस गजहा करछना प्रयागराज
8-प्रेम शंकर विश्वकर्मा at यूपीयस कंदला हंडिया प्रयागराज
9-विजय बहादुर सिंह पटेल कोरांव प्रयाराज
10-नीलम दोहरे ht पी यस रामनगर-2प्रयागराज
11-समर बहादुर सरोज पी यस मोनाई
12-गंगा चरण ht पी यस औता-1
13 ओम प्रकाश कटियार ps नदौरा कोरांव प्रयागराज
14-नागेश शुक्ल स अ पी यस करमा कौंधियारा प्रयागराज
जान है तो जहान है मुहिम:- बिना किसी संघ के नेतृत्व के आगे बढ़ रहा मुहिम, रायबरेली मतगणना ट्रेनिंग के पहले दिन 476 कार्मिकों ने प्रशिक्षण का किया बहिष्कार, रहे अनुपस्थित
🛑रायबरेली मतगणना ट्रेनिंग के पहले दिन 476 कार्मिकों ने प्रशिक्षण का किया बहिष्कार, रहे अनुपस्थित
🛑 सभी पार्टी के नेताओं की है मिलीभगत कर्मचारियों के लाश के ऊपर से बनाना चाह रहे अपना सत्ता, नहीं कर रहा कोई भी नेता इसका विरोध
🛑 अब यह आपके स्वयं विवेक का है मामला
कोविड-19 की रोकथाम, उपचार व उसके बचाव के लिए कार्यरत कार्मिकों की संक्रमण से मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को रु० 50 लाख की एकमुश्त अनुग्रह धनराशि दिए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा शासनादेश जारी।
कोविड-19 की रोकथाम, उपचार व उसके बचाव के लिए कार्यरत कार्मिकों की संक्रमण से मृत्यु की दशा में उनके आश्रितों को रु० 50 लाख की एकमुश्त अनुग्रह धनराशि दिए जाने के संबंध में अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा शासनादेश जारी।
Breaking news:- परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालय एवं कार्यालयों में रोस्टर प्रणाली से शिक्षकों को बुलाए जाने का महानिर्देशक स्कूली शिक्षा को मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने भेजा पत्र
Breaking news:- परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालय एवं कार्यालयों में रोस्टर प्रणाली से शिक्षकों को बुलाए जाने का महानिर्देशक स्कूली शिक्षा को मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने भेजा पत्र
कोविड – 19 : वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी के अन्तर्गत कोविड ड्यूटी में लगाए गए अध्यापकों का संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराने का आदेश
कोविड – 19 वैक्सीन टीकाकरण की तैयारी के अन्तर्गत कोविड ड्यूटी में लगाए गए अध्यापकों का संख्यात्मक सूचना उपलब्ध कराने का आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग:- समस्त कार्यालय की तरह covid-19 के चलते 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के अनुसार ही चलेंगे विद्यालय, अर्थात 2 सितंबर का आदेश विद्यालयों पर भी होगा लागू
बेसिक शिक्षा विभाग:- समस्त कार्यालय की तरह covid-19 के चलते 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के अनुसार ही चलेंगे विद्यालय
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्धनगर:- covid-19 को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में 50% उपस्थिति हेतु दिशा निर्देश हेतु लिखा गया पत्र
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम बुद्धनगर:- covid-19 को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में 50% उपस्थिति हेतु दिशा निर्देश हेतु लिखा गया पत्र
डीएम मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में सभी स्कूलों में किया 20 सितम्बर 2020 तक अवकाश। ऑनलाइन ग्रुप्स एवम डिस्टेंस लर्निंग द्वारा जारी रहेगी पढ़ाई
डीएम मुजफ्फरनगर ने उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में सभी स्कूलों में किया 20 सितम्बर 2020 तक अवकाश। ऑनलाइन ग्रुप्स एवम डिस्टेंस लर्निंग द्वारा जारी रहेगी पढ़ाई