कानून के उल्लंघन पर कार्यवाही : 1807 EDUCATIONAL INSTITUTIONS व NGO के REGISTRATION रद्द, कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई हुई

1807 EDUCATIONAL INSTITUTIONS व NGO के REGISTRATION रद्द, कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई हुई

आगरा : ज़िला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद आगरा करेगा विशाल आंदोलन..

अजीत नौहवार जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय आगरा में व्याप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ होगा विशाल आंदोलन..

आगरा बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने की लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,आगरा द्वारा जल्द जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय(DIOS) पर भ्रष्टाचार के विरोध में एक विशाल महाआंदोलन किया जायेगा ।

आगरा 4 नम्बर 2019
—————————————————
आज दिनांक 4 नम्बर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा की प्राथमिक समवर्ग एवं माध्यमिक समवर्ग की संयुक्त बैठक संगठन के ज़िला कार्यालय 34 जे ब्रिज द्वारिका पश्चिमपुरी पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह नरवार जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी बैठक में महासंघ के ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा में ज़िला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा हाईस्कूल और इंटर की वर्ष 2020 के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण में व्यापक पेमाने पर धांधली की गयी है भौतिक स्थिति के विपरीत फ़र्ज़ी तरीक़े से शिक्षण कक्षों की संख्या कम और अधिक दर्शायी गयी है इस मामले में लगभग 200 ऐसे विद्यालयों से जिन्हें परीक्षा केंद्र बनाया गया है उनसे मोटी रक़म बसूली गयी है यह केंद्र निर्धारण घोटाला कई करोड़ रू का है इसके अतिरिक्त शासन की रोक के बावजूद सम्बद्ध प्राइमरी में मोटी रक़म लेकर नियुक्तियाँ की जा रही है ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कोई काम बिना पैसे के नहीं होता इस समय यह कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है
इस पर विस्तार से चर्चा के उपरान्त संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया घोषित संघर्ष समिति इस प्रकार है संयोजक-देवी सिंह नरवार,कार्यकारी अध्यक्ष -मुकेश डागुर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश यादव,महामंत्री-योगेन्द्र सिंह,उपाध्यक्ष -संजय सोलंकी,सहसंयोजक-अभय यादव,सहसंयोजक-हरेश चोहान,मीडिया प्रभारी-राजीव शर्मा,प्रचार मंत्री -कीर्तिपाल सिंह आदि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि डीआईओएस कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ दिनांक 6 नवम्बर को साँय तीन बजे विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा सभी शिक्षकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें।आज की बैठक में ज़िलाध्यक्ष मुकेश डागुर एवं संघर्ष समिति के अलावा नरेश चाहर,अजीत नोहवार,रोहित,उमेश यादव,बालकिशन गुप्ता,मुकेश वर्मा,सतीश,विवेकानंद शर्मा,दिलीप परमार,रंजना सोलंकी,भारती होलकर,ममता सोलंकी,प्रियंका आदि मौजूद रहे ।
-मुकेश डागुर ज़िलाध्यक्ष
अभय यादव जिला महामंत्री
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा