69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई की लाइव अपडेट, पल- पल की अपडेट जानने के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश , क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे अपडेट किये जायेंगे
ADDITIONAL CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
27/09/2019
Court No. – 1
Case :- SPECIAL APPEAL No. – 156 of 2019
👉69000 कट ऑफ केस एडिशनल कॉज लिस्ट नंबर 1 पर सुना जाएगा।
👉AG सर और चंद्रा सर का सब्मीश्न कंप्लीट हो चुका है आज कालिया सर स्टार्ट करेंगे।
🚩सुनवाई प्रारम्भ..🚩
👉69000 कटऑफ केस हुआ शुरू, कालिया सर हुए शुरू, कालिया सर डैश बोर्ड पर
👉 पासिंग मार्क गाइडलाइन्स के अनुरूप है परीक्षा का परिणाम तो सरकारी आदेश के हिसाब से जारी हो जाना चाहिए था :- कालिया सर
👉रूप रेखा और 7 जनवरी के जिओ को डिफाइन कर रहे है,
👉उप्र शिक्षक भर्ती की रूप रेखा और 7 जनवरी के GO को डिफाइन कर के अपनी बात शुरू करते हुए।25 जुलाई और नियमावली पर बोलते हुए,
👉ATRE 2019 and it’s guidelines are explaining by kaliya sir
👉आनंद कुमार का केस एवं रूप रेखा और 7 जनवरी के जिओ को डिफाइन कर रहे है, govt Time To Time cutoff लगा सकती है ।Tet में मिनिमम शब्द का मतलब 60% है तो यहां उससे कम कैसे, टेट guideline समझाते हुए
👉60-65 किसी पर्टिकुलर वर्ग के लिए नही है एग्जाम में बैठने वाले सभीलोगों के लिए है,कालिया सर् के अनुसार
👉90 97 के पक्ष की सभी टीमों के सीनियर अधिवक्ताओ का पूरा पैनल कोर्ट रूम में मौजूद
👉बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 द्वारा परद्दत अधिकार क्षेत्र को बताते हुए।शिक्षक भर्ती हेतु न्यूनतम कट-ऑफ होगा।
👉68,500-व -69,000 शिक्षक भर्ती का तुलनात्मक विवरण कोर्ट के सामने रखते हुए।
👉कालिया सर:- जिस परीक्षा का 60% आपके चयन में प्रभवित करेगा..उसके लिए ये कहना कि अगर पहले पता होता तो ज्यादा लाते…ऐसा कही होता है।
👉कालिया सर से अभी तक कोई क्रास नहीं
👉सिंगल बेंच के जजमेंट में सिंगल जज ने ये भी कहा कि बीएड इनवैलीड है और ये भी कहा कि NCTE गवर्निंग बाडी है
👉शिक्षामित्रों को दो बराबर मौके मिले ऐसा नहीं हुआ कि जो पिछले 68500 में फेल हुए वो इसमें एपियर नहीं हुए पूरे शिक्षामित्र दोनों में
👉कुछ लोग कह रहे पहले से मालूम होता तो ज्यादा पढ़ते उन्हें ये मालूम न था क्या ज्यादा नम्बर लाने पर गुणांक ज्यादा बनेगा, फिर ये कैसा कुतर्क है कि पहले से मालूम न था इसलिए हम नहीं पढ़ पाए और फेल हो गए ।:- कालियासर
👉शिक्षामित्र पहले से सोच कर बैठे हैं कम नंबर लेकर और भारांक जोड़ कर नौकरी ले लेंगे- कालिया सर
👉 ऐसा नही है 50000 एक और 50000 दूसरी भर्ती में sm appear हुए हैं जो sm वहाँ फैल है वो भी यहाँ एग्जाम दिये हैं तब सिमिलर कैसे, पुनः एक बार आनंद कुमार यादव को समझाते हुए
केस कि जान है यह केस, कालिया सर् बीएड के बारे में समझाते हुए।
👉 ऐसा नही है 50000 एक और 50000 दूसरी भर्ती में sm appear हुए हैं जो sm वहाँ फैल है वो भी यहाँ एग्जाम दिये हैं तब सिमिलर कैसे, पुनः एक बार आनंद कुमार यादव को समझाते हुए
केस कि जान है यह केस, कालिया सर् बीएड के बारे में समझाते हुए।
👉कालिया सर:- सिंगल बेंच के आर्डर को समझा रहे है
और उसको डिफाइन कर रहे है, जस्टिस राजेश चौहान जी के 148 पेज के ऑर्डर की धज्जियाँ उड़ाते हुए कालिया साहब ।आर्डर की खामियां जज साहब को विस्तार से समझाते हुए।
👉68500 के प्वाइंट पर प्रहार उसका कट ऑफ उसी भर्ती के लिए मान्य होगा
👉पिछली भर्ती के कटऑफ के लिए 68500 का GO साफ कह रहा है कि यह पासिंग मार्क बस इसी परीक्षा के लिए होगा ये पासिंग मार्क रिटर्न्स क्यों?
👉कालिया सर न्यूनतम और अधिकतम पासिंग मार्क डिस्क्राइब करते हुए।टाइम टू टाइम मीन्स at any stage मतलब परीक्षा के पहले और बाद में दोनों स्टेज पर लगाया जा सकता है।।।
👉भारत के राजपत्र के अनुसार बीएड भर्ती में शामिल किया गया है
:कालिया सर
👉सबसे तगड़ा point 68500 में B. Ed नहीं था 69000 में B. Ed को भी शामिल किया गया,तो दोनों शासनादेश एक ही कैसे.!
👉गेम के स्टार्ट का रूल क्या है कि परीक्षा में उत्तीर्ण करना और उसको निर्धारित सरकार करेगी-कालिया सर
👉टेट एक जनरल परीक्षा है इसलिए उसका उत्तीर्णांक नियत यह भर्ती परीक्षा है इसलिए इसका नियत नहीं हो सकता।
कालिया सर
👉वेटेज भी मिलेगा लेकिन कब जब नियुक्ति के लिए बुलाया जाएगा जब पास करोगे एग्जाम
👉UP TET PASS:- 55% 60%, SUPER TET PASS:- 60% 65%, सीधी बात बड़ी परीक्षा, बडी कट ऑफ:- कालिया
👉2019 का परिणाम अभी जारी होना बाकी है, बिना उत्तीरांक के कैसे जारी होगा- कालिया सर
👉रूल 14 का सीधा सीधा उल्लंघन है दो दो छूट(उम्र,भारांक) के बाद भी अब पासिंग मार्क कम की मांग पूर्णतयः अनुचित है ।भर्ती में sm के अलावा अन्य सभी अभ्यर्थियो के हितों का होगा हनन:- कालियासर
👉2019 भर्ती परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम जारी करने के लिए उत्तीर्णांक चाहिए
👉सिंगल बेंच के आर्डर को तोड़ते हुए अपने कंपाइलेश्न में
👉7 जनवरी के शासनादेश को जारी करने वाले बिंदु पर आपकी क्या राय है ?(इरशाद सर )
👉69000 : बार बार जजेस की काउंटर कुएसशनिंग यह स्पष्ट रूप से दर्शा रही है कि वो बहस को रूल ऑफ द गेम पर रखवाना चाहते हैं। हम प्रारम्भ से कह रहे हैं। मामला क्वालिटी का बाद में आता है पहले रूल ऑफ द गेम कि डॉक्ट्रिन आती है।
👉कालिया बैठ गए माथुर शुरू
👉माथुर साहब: आनंद कुमार का आर्डर डिफाइन करते हुए।
👉क्वालिटी एजुकेशन कि वजह से ही इनका समयोजन निरस्त हुआ था: माथुर
👉माथुर सर एक बार फिर आनंद बनाम स्टेट पर प्रहार करते हुए कि सिर्फ वेटेज और उम्र छूट कि बात न कि और कोई रिलेक्स कि बात
👉जज रूल ऑफ गेम के धरातल सुनना चाह रहे, कोई भी वकील अभी तक जज को फुल सेटिस्फाइड नहीं कर पाया है एग्जाम के बाद पासिंग मार्क्स क्यों❓
👉माथुर सर नियमावली के रूल 2x(1)को समझाते हुए सर
👉माथुर सर 6 से 14 साल के बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन की बात समझा रहे हैं और आनंद कुमार केस को भी समझा रहे
👉 सिंगल बेंच में विपक्ष ने 68500-®-69,000 को एक शाबित किया था डबल में पक्ष उसे अलग साबित कर रहा माथुर साहब जारी.
👉माथुर सर शायद सोचे अंग्रेजी में भ्रम हो रहा हो तो हिंदी में बता दिए हैं अति लघु उत्तरीय था 68500 और बहु विकल्पीय है 69000 :- पूर्व महाधिवक्ता माथुर सर
👉माथुर सर 22nd एमिंडमेंट को समझाते हुए, कहा- ये SM वही याचिकाकर्ता हैं जो 69000 में भी आए हैं और 40/45 की माँग कर रहे हैं ये 68500 में भी 40/45 qualify नहीं कर पाए थे।
👉भारत के राजपत्र जून 2018 को समझाते हुए सर
👉पासिंग मार्क तय करना पूर्णतः नियोक्ता का अधिकार है ।किस स्टेज पर तय करना है यह भी नियोक्ता ही तय करेगा :- माथुर सर
👉 एक बार आप परीक्षा तो पास करें वेटेज तब दिया जाएगा: माथुर
👉माथुर सर् SM के भारांक को समझते हुए कि कैसे ये 90/97 को प्रभावित कर रहा है।
👉अगर ये कट ऑफ 5 jan को लग जाता तो सही था अगर 7 jan को लगा तो गलत कैसे: माथुर
👉विज्ञापन को प्वाइंट करते हुए कि यह उत्तीर्णांक भी सिर्फ इसी भर्ती का है।
👉कालिया सर का सबमिशन पूरा
👉 कोर्ट उठी, आज की सुनवाई हुई खत्म,
अगली तारीख डेट: 1/ 10/19
समय – 2:15