04/02/19 की 60 – 65% हाइकोर्ट लाइव अपडेट
📌अभी 02:15 से लखनऊ खण्डपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती में अवैध उत्तीर्ण अंक मामले SERS.SINGLE 1188/2019, MOHD RIZWAN & OTHRS की सुनवाई कोर्ट न0 23 में होगी।
आज सीनियर एडवोकेट H.G.S. परिहार अपना शेष अरगुएमेंट्स पूरा करेंगे इसके बाद टीम के सीनियर एडवोकेट उपेंद्र नाथ मिश्र को बहस करने का मौका मिलेगा।।
📌जज साहब आ गये
📌सुनवाई शुरू हो गई है
📌शिक्षा मित्रों के अधिवक्ता
Mr परिहार अपना पक्ष रखते हुए।
गौरतलब है सरकार अपना पक्ष रख चुकी है।
📌परिहार सर अपना पक्ष रखते हुए, बहस लगातार जारी , गणेश सर भी मौजूद हैं
📌जज साहब
शिक्षामित्र TET पास हैं
NCTE के सभी नियमो को पूरा करते हैं
तो कैसे अयोग्य बोल सकते हो
परिहार जी
जोरदार बहस कर रहे हैं
सरकार के पास कोई प्रुफ नही है
परीक्षा के ठीक 12 घण्टे बाद पसिंगमार्क कैसे लगा सकती है!
📌परिहार सर की बहस हुई पूरी..
एल. पी मिश्रा जी ने बहस शुरू किया।
📌उपेंद्र मिश्रा साहब की धुआंधार बहस शुरू……..
कोर्ट रूम में केवल उपेंद्र मिश्रा जी की आवाज गूंज रही है।
4pm
📌 30 मिनट और शेष
📌कोर्ट को पूरी तरह से अपने आर्गुमेन्ट से संतुष्ट करते हुए एडवोकेट उपेन्द्र नाथ मिश्रा जी
📌रिजवान अंसारी के फायर ब्रांड उपेंद्र मिश्रा जी बोले
सरकार 60-65% तो क्या अब 1% भी पासिंग नही लगा सकती ।जो लगानी थी पहले लगाते अब कोई रूल नही पासिंग लगाने का ।
📌सरकार जानबूझकर भर्ती ना फंसाए बिना पासिंग मार्क रिजल्ट जारी करे और भर्ती में मेरिट बनाए।
📌राजनीतिक लाभ लेने के लिए नियमों से छेडछाड कर भर्ती फंसाने का प्रयास ना करें
📌 Next Date : 5 February 2:15 pm
……………………Case Continue…………………………..
1/02/2019 की 60 – 65 % की हाइकोर्ट से लाइव अपडेट
📌 कोर्ट नंबर 23 में 2:30 p.m बजे सुनवाई शुरू होगी।
📌केस सुनवाई शुरू।
📌सरकारी अधिवक्ता ने फिर बोलना किया शुरू, कट ऑफ मामले की सुनवाई पिछले 15 मिनटों से ताबड़तोड़ जारी है।
📌रिजवान टीम के वकील ने किया क्रॉस क्वेश्चन।
📌सरकार की बहस समाप्त।
📌परिहार साहब ने अपना पक्ष रखना शरू किया।
📌रिज़वान अंसारी टीम शुरू।
📌सरकार का पक्ष पूरा विपक्ष ने मोर्चा संभाला।
📌उपेंद्र जी ने बोलना प्रारंभ किया।
📌जोरदार व प्वाइंट टू प्वाइंट बहस जारी
📌जज साहब भी ध्यान से सुन भी रहे है परिहार साहब को
📌परिहार साहब का कहना है कि पहले सरकार 30/33 और 40/45 के चक्कर मे धोखा की अब इस भर्ती में पहले पासिंग मार्क की बात न रखकर फिर बाद में 60/65 ये सिर्फ धोखा कर रही है शिक्षा मित्रों के साथ मामला जज साहब के ऊपर निर्भर कोर्ट का माहौल हुआ गर्म
📌पिछले एक घण्टे से बहस जारी,फैसला आज देखते जाओ क्या होता है….
📌निराधार बातें करने से बचे परिहार शाहब :सरकारी अधिवक्ता
📌रिजवान टीम के वलीक कोर्ट को शिक्षामित्रों की दुहाई बार-बार सिर्फ दो मौका है इनके पास।
बहस
📌60/65 कट ऑफ मुद्दा
📌अगली सुनवाई-: 4 फ़रवरी- 2:15 बजे
…………………….Case Continue…………………………..
31/01/2019 की 60 – 65 % की हाइकोर्ट से लाइव अपडेट
69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ मामले में सुनवाई की पल-पल की कोर्ट अपडेट जानने के लिए पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें।
लखनऊ कोर्ट 23 में अडिशनल कॉज लिस्ट में आइटम 11 पर इसकी सुनवाई होगी है। इसके साथ लगभग 55 याचिकाओं का बंच है.
👉लखनऊ कोर्ट 23 में अभी फ्रेश केसेस ही सुने जा रहे हैं। आइटम 6 चल रहा है।
👉अब जज साहब सारे फ्रेश सुनने के बाद अडिशनल उठाते हैं या इस केस को सुनने के बाद कटऑफ केस उठाते हैं वो कुछ देर में सामने आ जायेगा।
👉तिवारी जी कोर्ट में उपस्थित साथ ही प्रशांत चंद्रा भी आ चुके हैं।
👉उधर प्रयागराज में अभी फ्रेश केसेस ही revise हो रहे हैं। 04 बजे तक नम्बर आये तो आये अन्यथा आज सुनवाई नहीं हो पाएगी।
👉केस स्टार्ट
👉प्रशांत चंद्रा सर बोल रहे हैं। प्रयागराज में आज केस न सुना जाए तो अच्छा है। वहां स्टेटस quo केवल आज तक के लिए है।
👉कल ACS प्रभात सर ने अनुपस्थित शिक्षको शिक्षामित्रों की लिस्ट पूरे प्रदेश से तत्काल मंगाई थी, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। आज कोर्ट में शिक्षामित्रों की टोली गायब है।
👉तिवारी जी ने मोर्चा संभाला। संयुक्त बहस। कटऑफ समर्थक सीनियर काउंसल अनिल तिवारी जी और प्रशांत चंद्रा जी।
👉प्रयागराज में स्थिति पक्ष में। आज सुनवाई मुश्किल। केवल स्टेटस quo आज तक के लिए। अभी फ्रेश केस ही revise हो रहे हैं।
प्रयागराज इलाहाबाद में अगली डेट 6 फरवरी मिली
👉प्रयागराज में 06 डेट का यह मतलब नहीं कि उस दिन तक रिजल्ट नहीं आएगा। लखनऊ से फाइनल हो तो एप्पलीकेशन लगाकर स्टेटस quo हटवाकर सिमिलर ऑर्डर करवाया जा सकता है।
👉सब लोग प्रार्थना, दुआ, प्रे करें कि जज साहब केस को आज ही टाइम पूरा होने के बाद भी सुनते रहें।
👉लखनऊ में सुनवाई हेतु अगली तारीख कल
👉कल केस को ढाई बजे सुनवाई के लिए रखा गया है कल ऑर्डर रिज़र्व हो जाना चाहिए।
30 /01/2019
📌जज साहब आ गए हैं। कोर्ट 23 में केस स्टार्ट।
📌सरकार की ओर से प्रशांत चंद्रा जी डाइस पर पोजीशन लिये हुए हैं।
📌अडिशनल लिस्ट आइटम 9 E मोहद रिजवान केस स्टार्ट।
📌60%-65% सुनवाई प्रारम्भ
📌सरकारी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट आदेश पढ रहे है !*
📌जज साहब बोले क्या मतलब है इससे!!
📌 सरकार शिक्षा मे क्वालिटी पर जोर जबरदस्ती दिखा रही, साला समझ नही, आता 18 साल से हमारे दीक्षित जी बगैर क्वालिटी के झक मारते रहे
📌 राजेश चौहान का अच्छा शार्ट फिर यह टेट कैसे पास हो गये, परीक्षा तो तुमने ही कराई।
📌कोर्ट ने कहा एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए इतना पासिंग रखा, जबकि इनका यह अन्तिम मौका है।
📌टेट पास और 69000 पासिंग मार्क्स पर बहस हो रही है। 33 मिनट से चंद्रा जी बोल रहे हैं।
📌 चन्द्रा जी रूल ऑफ द गेम के अलावा सब बातों को जज को समझा रहे।
📌RTE ACT, NCTE, SC के ऑर्डर के पैरा 41 को लेकर जज साहब को समझा रहे हैं।
📌सोनल देवी और अनूप केस की कॉपी सबमिट की गई। जिसमें सरकार को रूल 2(1)(x) के अनुसार कटऑफ डिक्लेअर करने की मांग की गई थी।
📌court_update
सुभाष चन्द्र मारवाह की बात हो रही है।
State of Haryana vs Subash Chander Marwaha के पैरा 12 की बात हो रही है जिसमें कहा गया है कि –
.
In a case where appointments are made by selection from a number of eligible candidates it is open to the govt with a view to maintain high standards of competence to fix a score which is much higher than the one required for eligibility…..
As on 11:50am… 30 January…
Be positive…
📌 सुभाष चन्द्र मारवाह की बात हो रही है।
नियोक्ता को अधिकार है कि वो नोटिफिकेशन के बाद भी at any stage एलिजिबिलिटी में परिवर्तन कर सकता है।
📌कोर्ट ने साफ साफ कहा शिक्षा मित्रों को अयोग्य नही कह सकते लगाई फटकार
📌सीनियर काउंसल अनिल तिवारी जी पोजीशन में। चंद्रा सर लगातार पौने दो घण्टे से बोलते हुए। उनके रूकते ही तिवारी जी इंटरवींन करेंगे।
📌केस फिर हुआ शुरू, बहस चालू।
📌चंद्रा जी कुलभूषण मिश्रा का ऑर्डर पढ़ रहे हैं जिसमें भारांक अंत मे देने की बात है मतलब पहले वाली परीक्षा की स्टेज से गुजरना ही होगा उसके बाद भारांक मिलेगा।
📌60%-65% कट-ऑफ
अगली सुनवाई कल लंच बाद 3:00 PM से ।
Next Date 31/01/2019
……………………..CASE CONTINUE………………..
29/01/19
हाइकोर्ट में 29/01/19 को 60 – 65 % कटऑफ व b.ed केस की हाइकोर्ट में हुई सुनवाई।
📌लखनऊ कोर्ट बैठने वाली है कुछ ही मिनटों में। जज साहब की कुर्सी ठीक करने आ गए हैं कर्मचारी।
📌केस अभी स्टार्ट नहीं हुआ है। जज साहब अभी नहीं आये हैं।
📌कुछ ही देर में कोर्ट स्टार्ट होने वाली है।
📌जज साहब बैठ गए है
📌कोर्ट 23 में राजेश चौहान जी की कोर्ट ने अपना केस स्टार्ट नहीं किया है। फ्रेश से आइटम 24 उठा लिया है। सरकार की ओर से AG नहीं सीनियर अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा आये हैं।
📌वंदना सिंह का केस इलाहाबाद से आये वकील ने दाखिल किया था। ये इलाहाबाद से आये हैं। सेम मैटर कनेक्टड केस है।
📌मित्रों सरकार की ओर से AG आज भी नहीं आये, सीनियर अधिवक्ता पी चंद्रा जी व अपर डायरेक्टर गणेश जी कोर्ट मे आये हैं। अभी एच एन सिंह के फ्रेस केस पर सुनवाई चल रही है।
📌बीएड बाहर करने को रिजवान ने वंदना सिंह के नाम से केस किया है। उसी के लिए सीनियर काउंसल एच एन सिंह को प्रयागराज से बुलाया गया है। वही चल रहा है। उसके बाद सीधा कटऑफ मैटर सुना जाएगा।
📌60 65 विरोधियो का उद्देश्य नेक्स्ट डेट लेने का दिखाई दे रहा है। क्योंकि जब तक डेट है तब तक फंडिंग है। अभी तक भी बीएड बाहर मैटर पर बहस चल रही है।
📌बहस जारी, दोनों तरफ के तरफ वकील जोरदार बहस करते हुए।
📌1981 नियमावली के नियम 8(2)(a) के रहते बीएड को बाहर करना मुश्किल
📌अभी भी b.ed वाला मैटर ही सुना जा रहा है।
📌श्री एच एन सिंह ज़ी लगातार बहस कर रहे है । जज साहब क़ो बिन्दुवार संतुष्ट कर रहे है ।
📌 60 65% पर बहस शुरू
📌मि लार्ड बोर्ड में 33% पर पास किया जाता है यहां 65% पर क्यों।
📌तिवारी जी का नम्बर लंच के बाद ही या कल ही आ पायेगा। केस जज साहब लंच के बाद लगाते हैं या कल लगाते हैं ये कुछ देर में पता चलेगा।
📌फिलहाल जज साहब आज ही केस फाइनल करने के मूड में।
📌प्रशांत चंद्रा सर काउंटर की एक एक लाइन जज को समझा रहे हैं पैरा 23 को।
📌 वकीलों ने चंद्रा जी को टोका तो जज ने समझाया शान्त रहे।
📌कोर्ट में हुआ लंच ।
📌अब सुनवाई लंच के बाद जारी होगी। धैर्य बनाये रखें।
📌सुनवाई कल सुबह 10बजे से रहेगी जारी.. आज हुआ विराम कल सुबह फिर से शुरू होगी सुनवाई।
📌 Next date 30/01/2019