शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए संवरेंगे डायट, पांच बनेंगे मॉडल, स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य सुविधाओं से लैस होंगे

शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए संवरेंगे डायट, पांच बनेंगे मॉडल, स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य सुविधाओं से लैस होंगे

लखनऊ। शिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ ही परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक कार्यक्रमों के संचालन के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 70 जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को उच्चीकृत करने की कवायद शुरू हुई है। इस क्रम में सभी जगह स्मार्ट क्लास, लैब व अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके साथ ही पांच डायट को मॉडल डायट के रूप में तैयार किया जाएगा। मॉडल के रूप में विकसित होने वाले डायट अन्य डायट संस्थानों के लिए नजीर बनेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है। मॉडल डायट के रूप में विकसित करने के लिए वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, मेरठ व अलीगढ़ के संस्थानों को चुना गया है। एससीईआरटी की निदेशक शुभा सिंह के अनुसार प्रदेश में लखनऊ व मथुरा डायट पहले से ही बेहतर व उत्कृष्ट संस्थान हैं।



इनके अलावा पांच को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मॉडल संस्थानों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए बजट की व्यवस्था भी की जाएगी। शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ ही अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों के आयोजन में वृद्धि होगी। इसके बाद अगले चरण में कुछ और संस्थानों का चयन कर उन्हें मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।

DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय निरीक्षण का कोई अधिकार नहीं : निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, निरीक्षण किए जाने पर IGRS के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत

DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय भ्रमण का उद्देश्य निरीक्षण ना होकर अध्यापकों का शैक्षिक अनुसमर्थन:- निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

DIET प्रवक्ता जी को आपके विद्यालय में शैक्षणिक समर्थन हेतु नियुक्त किया गया है

डायट प्रवक्ता द्वारा यदि आपके विद्यालय ने निरीक्षण संबंधी कोई कार्रवाई की जा रही तो इसकी आप समय पर कंप्लेंन करें क्योंकि निरीक्षण करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं

UPPCS :- डायट प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 नवंबर से

UPPCS :- डायट प्रवक्ता पद के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 21 नवंबर से

DIET LECTURERS RESULT : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता सांख्यिकी के 71 रिक्त पदों का रिजल्ट