फैज़ाबाद:अवध विश्वविद्यालय ने अचानक बंद की वेबसाइट, सैकड़ों छात्रों का भविष्य ‘ लाक’

डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के तमाम छात्र-छात्राओं का भविष्य विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट बंद कर दिए जाने की वजह से आधर में अटक गया है। जिससे कई विषयों की परीक्षा देने वाले छात्र परेशान हैं। 

विगत दिनों सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा के अवध विश्वविद्यालय सहित प्रदेश सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से परीक्षाएं 15 अप्रैल तक समाप्त करने का अनुरोध किया गया था। सीएम के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं 25 फरवरी से कराने का निर्णय लिया और वेबसाइट ब्लॉक कर दिया। सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में अटक गया है। छात्रों ने कई दिन तक विश्वविद्यालय का दरवाजा खटखटा कर रोया गिड़गिड़ाया और एक दिन के लिए वेबसाइट खोलने का अनुरोध किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। तब छात्रों ने हाईकोर्ट की शरण ली।

राजा रघुराज सिंह महाविद्यालय मनकापुर की छात्रा शिवा प्रियदर्शनी को एमएससी बायो प्रथम वर्ष में और रामबरन सिंह महाविद्यालय प्रतापपुर सुल्तानपुर की छात्रा शिखा सिंह को बीए तृतीय वर्ष में प्रवेश का आदेश हाईकोर्ट लखनऊ द्वारा विश्वविद्यालय को दिया गया। जबकि जो छात्र हाईकोर्ट नहीं पहुंच पाए, उन्हें प्रवेश नहीं मिला। छात्रा शिवा प्रियदर्शनी ने मुख्यमंत्री से अवध विश्वविद्यालय से जुड़े सभी छात्रों के प्रवेश के लिए एक दिन के लिए वेबसाइट खुलवाने का अनुरोध भी किया है। अवध विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार हुआ है कि बैक पेपर के छात्रों का प्रवेश होने से पहले ही वेबसाइट लॉक कर दी गई और छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है