IGNOU : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करें दोबारा पंजीकरण

IGNOU : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करें दोबारा पंजीकरण


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत जुलाई सत्र में दाखिले के लिए उम्मीदवार 30 जून तक दोबारा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्नातक, स्नातकोत्तर प्रोग्राम के सभी छात्रों को पंजीकरण करना अनिवार्य है। इग्नू में दोबारा जुलाई सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल पर लॉगइन करके रजिस्ट्रेशन करना होगा

विश्वविद्यालय प्रशासन मुताबिक, इग्नू में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम में विभिन्न डिग्री प्रोग्राम में अगले सेमेस्टर में दाखिले के सभी छात्रों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होता है। इसलिए विश्वविद्यालय में पहले से विभिन्न डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई कर रहे छात्र दोबारा रजिस्ट्रेशन 30 जून तक कर लें।


सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर https://ignou.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद छात्र दोबारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। पोर्टल पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा। यहां छात्र को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखना होगा। इसी पर विश्वविद्यालय के जरूरी जानकारियां भेजी जाएंगी। यदि छात्र ने पहले से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा तो उसे अपना नाम और पासवर्ड डालकर ओपन करना होगा। इसके बाद छात्र को अपना कोर्स, डिग्री नाम या प्रोग्राम चुनना होगा।

IGNOU Admission:-इग्नू ने आवेदन करने की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई|IGNOU again extended the last date to apply

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने एक बार फिर जुलाई 2021-22 सत्र के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। यह आवेदन स्नातक और परास्नातक के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग माध्यम के हैं। अब इसके लिए अभ्यर्थी 7 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि नवंबर माह के आखिर में थी। इग्नू ने इससे पहले पांच बार आवेदन तिथि बढ़ाई है। अभ्यर्थी दाखिला पोर्टल https://ignouadmission.samarth.edu.in/ और https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programmes पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इग्नू ने यह स्पष्ट किया है कि यदि किसी छात्र को आवेदन संबंधी परेशानी है तो [email protected] पर मेल कर सकता है या 011-29572513 और 011 29572514 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन संबंधी किसी तरह की परेशानी होने पर छात्र [email protected] पर भी मेल कर सकते हैं।