महंगाई से नौनिहालो के निवाले पर भी संकट, Mid-day-meal की कन्वर्जन कास्ट न बढ़ने से शिक्षकों को हो रही परेशानी
Tag: Mid day meal
निरीक्षण में मिड डे मील की व्यवस्था मिली खराब, बीईओ ने हेड मास्टर को लगाई फटकार
पड़ाव: नियमताबाद विकासखंड के चौरहट स्थित प्राथमिक विद्यालय का शनिवार को बीडीओ ने निरीक्षण किया इस दौरान विद्यालय में बनी भोजन की गुणवत्ता की जांच की। भोजन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाई।
बता दे कि चौरहट स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता को लेकर बच्चों के अभिभावकों आए दिन शिकायत करते रहते थे। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को पहुंचकर भोजन की जांच की तो वह संतुष्ट नहीं दिखी। इस पर नियमताबाद खंड शिक्षा विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि प्रभा त्रिपाठी को अनियमितता पर जमकर फटकार लगाई वही उच्च अधिकारी से शिकायत की बात भी कही।
मिड-डे मील की यदि गलत सूचना चली जाए तो संसोधन के लिए इस टोल फ्री नंबर का करें प्रयोग
मिड डे मील स्कीम का नाम बदलकर “प्रधानमंत्री पोषण स्कीम” किये जाने का फैसला, कैबिनेट निर्णय की प्रेस विज्ञप्ति देखें
PM-POSHAN scheme: पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Modi Cabinet Meeting) में पीएम पोषण स्कीम को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत 11.2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के मुफ्त में दिन का खाना मिलेगा। मौजूदा समय में भी सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त में खाना दिया जाता है, जिसे मिड डे मील (Mid Day Meal) योजना कहा जाता है। पीएम पोषण स्कीम को केंद्र और राज्य दोनों मिलकर चलाएंगे।