महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) की अध्यक्षता में वित्त अनुभाग के अधिकारियों की बैठक दिनांक 04 अप्रैल 2023 का कार्यवृत्त जारी, देखें.
लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त अनुभाग की शिकायतों को देखते हुए मृतक आश्रित नियुक्ति की पत्रावलियों का ऑडिट कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने समीक्षा बैठक में कहा कि हर जिले में पिछले एक वर्ष का ऑडिट कराएंगे। वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद शासनादेश का अनुपालन व प्रक्रिया की ऑडिट रिपोर्ट 15 दिन में देंगे।
बेसिक शिक्षकों को एरियर भुगतान हेतु आवेदन का निस्तारण पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर होगा
शिक्षा विभाग की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर अलग से एरियर मॉड्यूल विकसित किया गया है। इसमें एरियर भुगतान के लिए आने वाले आवेदन का निस्तारण ‘पहले आएं पहले पाएं’ की तर्ज पर किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई वित्त अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया।
यह भी तय किया गया कि एरियर का सतत् रूप से मासिक भुगतान किया जाए। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव एवं वित्त नियंत्रक इस नई व्यवस्था की जानकारी संयुक्त रूप से सभी जिलों को भेज देंगे। बैठक में मृतक आश्रितों की नियुक्ति की पत्रावलियों का ऑडिट कराने का भी निर्णय किया गया जिसमें अर्हता के अभिलेख, शासनादेश का अनुपालन तथा अपनाई गई प्रक्रिया को परखा जाएगा। इस ऑडिट रिपोर्ट को 15 दिनों के भीतर स्कूल शिक्षा के महानिदेशक को भेजना होगा।
महानिदेशक (स्कूल शिक्षा) की अध्यक्षता में वित्त अनुभाग के अधिकारियों की बैठक दिनांक 04 अप्रैल 2023 का कार्यवृत्त जारी, देखें
🔵 PFMS में PPA जमा करने की व्यवस्था होगी समाप्त।
🔵 ऑनलाइन / नेट बैंकिंग की सुविधा देने की तैयारी।
🔵 एरियर मॉड्यूल पर पहले आवेदन करने वालों को पहले होगा भुगतान।
🔵 लेखाधिकारी कार्यालय के कार्मिकों का IVRS द्वारा शिक्षकों से लिया जाएगा फीडबैक।