दिवाली से पहले पंजाब की सरकार का बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल

दिवाली से पहले पंजाब की सरकार का बड़ा फैसला, पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल

Punjab Old Pension Scheme: पंजाब की भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. पंजाब कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करने का फैसला हुआ. पंजाब की मान सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. पंजाब के लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की काफी समय से मांग कर रहे थे. इसके साथ ही पंजाब सरकार ने डीए (DA) की 6 प्रतिशत किस्त देने को भी मंजूरी दी.

क्या बोले सीएम भगवंत मान?

पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल होने पर सीएम भगवंत मान ने कहा, ” आज पंजाब कैबिनेट की बैठक में अपने कर्मचारियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. आप की सरकार पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है. कैबिनेट ने इस फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. हम अपने कर्मचारियों के साथ खड़े हैं. जो वादा किया पूरा किया, हम जो कहते हैं, हम करते हैं.

वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर पंजाब के कर्मचारियों को बधाई दी. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, “हमने पंजाब को वादा किया था कि पंजाब में Old Pension Scheme लागू करेंगे. आज भगवंत मान ने वादा पूरा किया. पंजाब के सभी कर्मचारियों को बधाई. New Pension Scheme नाइंसाफी है, पूरे देश में वापिस OPS लागू होनी चाहिए।