गणतंत्र दिवस / 69 साल में पहली बार महिला टुकड़ी ने राजपथ पर सलामी दी, परेड में नेताजी की फौज के 4 सैनिक भी शामिल हुए..
देखिये झलकियां।।।
गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) से एक दिन पूर्व शुक्रवार को पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के कुल 855 कर्मियों को पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया. इनमें से 149 कर्मियों को जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों एवं अन्य क्षेत्रों में बहादुरी का प्रदर्शन करने के लिए वीरता पदक दिए गए. देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल- सीआरपीएफ को बहादुरी के लिए सबसे ज्यादा 44 पुरस्कार मिले.
उसके बाद ओडिशा पुलिस को 26 पदक, जम्मू-कश्मीर पुलिस को 25 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस को 14 पदकों से सम्मानित किया गया. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों को मरणोपरांत शीर्ष सम्मान- राष्ट्रपति के पुलिस पदक (पीपीएमजी) से पुरस्कृत किया गया. वीरता पदक के अन्य विजेताओं में मेघालय पुलिस के 13, उत्तर प्रदेश पुलिस के 10, सीमा सुरक्षा बल के आठ, दिल्ली पुलिस के चार, झारखंड पुलिस के तीन और असम राइफल्स एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के एक-एक कर्मी शामिल थे.
गृह मंत्रालय के एक आदेश में बताया गया कि विभिन्न राज्यों की पुलिस, केंद्रीय पुलिस बलों एवं संगठनों के महिला एवं पुरुष कर्मियों को कुल 146 पुलिस वीरता पदकों, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के 74 पुलिस पदकों और सराहनीय सेवा के लिए 632 पुलिस पदकों से सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस (Republic Day) हर साल 26 जनवरी (26 January) को बड़े ही उत्साह के साथ देश भर में मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2019) की तैयारियां जोरो-शोरो पर हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर 90 मिनट की परेड होगी. परेड के मुख्य आकर्षणों में 58 जनजातीय अतिथि, विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की 22 झाकियां होगी. गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर करेंगे. गृह मंत्रालय के एक ज्ञापन में बताया गया कि इस साल के गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न राज्यों की झांकियों के साथ सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास पर आधारित केंद्र सरकार के विभागों की झांकियां परेड का हिस्सा होंगी. सांस्कृतिक विषय पर आधारित कुछ झांकियों में लोक नृत्य भी होगा. साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए 26 बच्चे भी खुली जीप में बैठकर झांकी का हिस्सा बनेंगे.
बता दें कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की ‘समाधि’ को सुरक्षा कवच मुहैया कराने वाले केंद्रीय अर्ध सैनिक बल सीआईएसएफ की झांकी भी इस बार 11 साल के अंतराल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही है. बल की झांकी में महात्मा गांधी की समाधि पर सुरक्षा में तैनात जवानों को दिखाया जाएगा.
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp