RRB Group D Result जारी: मोबाइल पर यूं देखें जोनवाइज आरआरबी ग्रुप डी परिणाम, देखें Direct Link

आरआरबी ग्रुप डी परिणाम 2018 की घोषणा आज हो गई है। इस के साथ-साथ संशोधित आंसर-की, मेरिट मार्क्स, व्यक्तिगत स्कोर भी जारी होंगे। करीब 1.80 करोड़ उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए वैध रजिस्ट्रेशन करवाया था। जबकि 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। अनुमान है कि एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों में से 1 फीसदी उम्मीदवारों को ही पीईटी के लिए क्वालिफाई घोषित करेगी।

रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट के इंतजार के बीच आरआरबी एनटीपीसी और आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। उम्मीदवार इंतजार के साथ-साथ जमकर इन भर्तियों के आवेदन कर रहे हैं।

यहां जानें कैसे आप नतीजे मोबाइल पर चेक कर सकते हैं- 

आरआरबी वेबसाइट्स के Direct लिंक-> 

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,  Allahabad,  Bangalore,  Bhopal.  BhubaneshwarBilaspur,  Chandigarh,

 Chennai,  Gorakhpur.  Guwahati,  Jammu.

RRB Group D results 2019: यूं कर सकेंगे चेक
स्टेप 1- अपने आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप चाहे तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी अपने आरआरबी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
स्टेप 2- Click here to view score of Level 1 of 7th CPC  के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि डालें। लॉग इन करें।
स्टेप 4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

RRB Group D Result जारी, ऐसे पाएं पटना, इलाहाबाद समेत अन्य रीजन के परिणाम

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट आज रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जा चुका है। ग्रुप डी रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मट में उपलब्ध होगा जिसमें सफल उम्मीदवारों की डिटेल्स जैसे नाम और रोल नंबर आदि होगा। इस भर्ती में एक करोड़ से ज्यादा बेरोजगार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और उन्हें ग्रुप डी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।

117000 उम्मीदवारों ने दी थी ग्रुप डी की परीक्षा-
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी के परिणाम का इंतजार कर हे थे। साल 2018 में पहली बार रेलवे ने 63000 पदों पर भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए एक करोड़ 90 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। लेकिन सीबीटी परीक्षा (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) में करीब 1.17 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

4 मार्च को आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवरों की लिस्ट अगले चरण की परीक्षा ( शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिए जारी की जाएगी। इसके लिए पदों की संख्या के सापेक्ष तीन गुना सफल उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

इन क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट-

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Ahmedabad,  Patna,  Ajmer,   Allahabad,

 Bangalore,  Bhopal.  Bhubaneshwar,  Bilaspur,  Chandigarh,   Chennai,  Gorakhpur.

 Guwahati,   Jammu.  Kolkata,  Malda,  Mumbai

RRB Group D Result 2019: कन्फर्म, इस दिन आएगा आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट

.   RRB Group D Result 2019 date: आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट की तिथि को लेकर बड़ा और कन्फर्म अपडेट आया है। आरआरबी ने ऐलान किया है की ग्रुप डी परिणाम 4 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। आरआरबी ने कहा है कि वह 4 मार्च को उन परीक्षार्थियों की लिस्ट जारी कर देगा जो अगले चरण PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) के लिये चुने गए हैं। यानी ग्रुप डी सीबीटी में सफल उम्मीदवारों की सूची 4 मार्च को जारी कर दी जाएगी। चेन्नई आरआरबी जैसी कुछ आरआरबी की वेबसाइट्स पर यह कहा गया है कि रिजल्ट 4 मार्च को जारी होगा, जबकि आरआरबी पटना जैसी कुछ वेबसाइट्स पर कहा गया है कि रिजल्ट 4 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा, यानी नतीजे 4 मार्च से पहले भी घोषित हो सकते हैं।

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रिजल्ट के बाद अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। साथ ही उसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।