Tag: shikshamitra
B.Ed , बीटीसी अथवा शिक्षामित्र : आखिर किसके पाले में जाएगी गेंद ? कमेंट के माध्यम से आप भी दे अपनी राय
SUJEET SHUKLA : यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि 69000 शिक्षक भर्ती में कौन बाजी मार ले गया परंतु पहले से ही अटकनें शुरू हो गई है कि आखिर 69000 भर्ती में कौन बाजी मार रहा । जहां एक ओर बीएड की बात करें तो कट ऑफ का ना होना उनके लिए किसी ना किसी तरह से हानिकारक ही है परंतु उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए की गई तैयारी उनके लिए बोनस है तो एकेडमिक मेरिट उन्हें पीछे कर देती है । और अगर हम बाद बीटीसी की करें तोे वही कंडीशन उसके लिए भी है जब तक का कट ऑफ नहीं है तो यह शिक्षक भर्ती परीक्षा का कोई मतलब समझ में नहीं आता जबकि सबसे बड़ा विवाद शिक्षामित्रों को लेकर है यहां इनको इस रेस में सबसे आगे खड़ा देखा जा रहा है सरकार द्वारा तथा कोर्ट द्वारा मिले २५ अंक बोनस और भर्ती परीक्षा में कट ऑफ का ना होना उन्हें इस रेस में सबसे आगे करते हैं और अगर संख्या बल को भी देखें तो 69000 भर्ती शिक्षामित्रों के बारे में ही जाती हुई दिख रही है आइए इस भर्ती में सम्मिलित होने वालों की स्थिति पर ध्यान दें
शिक्षामित्र – 27000 पिछली भर्ती के शेष
40000+ = 67000+ ।
शिक्षक भर्ती के लिए नोट्स वा शिक्षा विभाग के सभी खबर के लिए facebook page – basicshikshak.com को follow करें