यूपी बेसिक शिक्षकों का तबादला: शिक्षा निदेशालय पहुंचे शिक्षक, घंटों चले प्रदर्शन के बाद निदेशक से हुई वार्ता

धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जिले के अंदर परस्पर तबादले का शासनादेश जनवरी 2023 में जारी हुआ। इसके अनुसार इस प्रक्रिया को गर्मी की छुट्टियों में पूरा कर लेना था लेकिन विभाग नहीं कर सका।

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए सोमवार को फिर प्रदेश भर के शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सभी आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद भी उनका तबादला नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षक काफी परेशान हैं। दोपहर बाद शिक्षकों की बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से सकारात्मक वार्ता हुई है।

धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि जिले के अंदर परस्पर तबादले का शासनादेश जनवरी 2023 में जारी हुआ। इसके अनुसार इस प्रक्रिया को गर्मी की छुट्टियों में पूरा कर लेना था लेकिन विभाग नहीं कर सका। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से यह प्रक्रिया पिछड़ती गई। सात माह बाद इसकी सारी औपचारिकता पूरी की गई तो अब कहा जा रहा है कि जाड़े की छुट्टियों में इसे पूरा किया जाएगा।

तबादला न होने से कोई शिक्षक 100 किलोमीटर तो कोई इससे अधिक की दूरी प्रतिदिन तय कर रहा है। उन्होंने कहा कि तबादले की प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जा सकती है लेकिन अधिकारी इसे टरका रहे हैं। वहीं अगर शिक्षकों की पदोन्नति इससे पहले हो जाएगी तो उनका पेयर (जोड़ा) भी टूट जाएगा। इसलिए तबादले की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

धरना दे रहे शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चूंकि शासन की ओर से जारी जीओ में यह उल्लेख था कि गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में तबादला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसलिए जीओ में संशोधन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से इसके संशोधित होते ही प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। शिक्षकों ने जल्द इस पर कार्यवाई न होने पर दोबारा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान रहे बेसिक शिक्षक, जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए लांच वेबसाइट खुली ही नहीं

अभी भी नहीं खुली जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर की वेबसाइट, आज से खुलने की उम्मीद
🆕
बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए वेबसाइट नहीं खुली। शिक्षक तीन दिन से जूझ रहे हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके। यह वेबसाइट मंगलवार को शुरू करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया भी समझाई गई थी।
उन्हें वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना था। मंगलवार और बुधवार को शिक्षकों ने कई बार प्रयास किया लेकिन प्रदेश में कहीं भी वेबसाइट नहीं खुली। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद का कहना है कि तकनीकी दिक्कत दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार तक वेबसाइट खुल जाएगी।
 
 
 
दूसरे दिन भी ठप रही जिले के अंदर म्युचुअल ट्रान्सफर की वेबसाइट
प्रयागराज। प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट दूसरे दिन भी नहीं खुली। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर के शिक्षक परेशान रहे लेकिन 24 घंटे बाद भी पंजीकरण नहीं करा सके। शिक्षक एक-दूसरे को फोन करके आवेदन के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
 
 
 
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान रहे बेसिक शिक्षक, जिले के अंदर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए लांच वेबसाइट खुली ही नहीं
 
 
 
प्रयागराज। प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पहले दिन ही धड़ाम हो गई। वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/  क्रैश होने के कारण शिक्षक घंटों परेशान रहे, लेकिन तबादले के लिए पंजीकरण नहीं करा सके।