Udise plus 2023 – 24 Class Updating login सत्र 2023-24 अन्तर्गत UDISE PLUS PORTAL पर सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बच्चों को PROMOTE करने का एवम Add New Student करने का best process

Table of Contents

1.सत्र 2023-24 अन्तर्गत यूडाईस प्लस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में अध्ययनरत बच्चो की कक्षाउन्नत करना udise plus student module

2. sdms portal

3. Udise plus class updating login step wise process

4. उसके पश्चात जब आप सभी कक्षाओ के रिजल्ट अपडेट कर देगे Progression Module में GO बटन के नीचे Finalize progression पर क्लिक करने संस्था सम्पूण्र डाटा लॉक हो जावेगा।

5. Finalize progression करने के बाद कार्य पूर्ण नही होगा उसके बाद आपको पूर्व वर्ष के अनुशार एक एक बच्चे की 3 पेज की जानकारी studnet profile भरना होगी

6. udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो को जोड़ने की प्रक्रियाः-

7. udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो

को जोड़ने क्या जानकारी चाहिए उसका प्रारूप

Udise plus new student detail format

 

udise plus पर सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रर नही हुये बच्चे या नवीन बच्चो को जोड़ने की प्रक्रियाः-

1. जो बच्चा सत्र 2022-23 में udise plus पोर्टल पर रजिस्ट्रर नही हुआ या नवीन कक्षा में प्रवेशति बच्चो को जोड़ने के लिए आपको स्कुल डेसबोर्ड पर क्लिक करना होगा । क्लिक करने पर आपको आपकी संस्था की कक्षाए प्रदर्शित होगी।

2. आपको कक्षा के सम्मूख अंत में एड स्टुडेंट का ऑपशन दिखेगा उस पर क्लिक कर उस बच्चे से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के 3 सेक्शन की जानकारीे भर कर सेव करना है।

इसी प्रकार आपको नवीन बच्चो को जोड़ना है

Add New Student कैसे करें देखें पूरी प्रक्रिया

 

यू-डायस+ 2022-23 के डाटा में शून्य शिक्षक वाले विद्यालय प्रदर्शित होने के सम्बन्ध में निर्देश जारी

यू-डायस+ 2022-23 के डाटा में शून्य शिक्षक वाले विद्यालय प्रदर्शित होने के सम्बन्ध में निर्देश जारी

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु 👇

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु –

1- DCF में सत्र 2021-22 का डाटा भरना है ।

2- SSA कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रपत्र में स्कूल संचालित हुए 232 दिन दिखाना है।

3-विद्यालय में समय 6 घंटे बच्चों के लिए 6.30 घंटे शिक्षकों के लिए होगा।

4-नामांकन 2021-22 (जातिवार ,कक्षावार के साथ उम्र वार भी ) भी प्रदर्शित करना है ।

5- DCF भरते समय जहाँ भी पिछले सत्र(Previous Year शब्द लिखा हो वहां) का डाटा मांग रहा हो वहाँ पर 2020-21 सत्र का डाटा भरना होगा ।

6- Teacher detail में यदि नए टीचर आये है तो टीचर संख्या मे उनको जोड़ेंगे उसके बाद add टीचर option पर जाकर नए शिक्षक का डाटा फील होगा ।

7- टीचर detail मैं एक opetion है टीचर ID का उसमे उनका मानव सम्पदा कोड को फील करना है । (यदि न भरा हो तो भर दें।)

8-परीक्षा विवरण पिछले सत्र 2020-21 कक्षा 5 व 8 का फील होगा ।

9-यूनिफ़ॉर्म, पुस्तक, साईकल, 2020-21 का भरना होगा।

10- कंपोजिट ग्रान्ट सत्र 2020-21 का फील करना है ।

11- Repeaters शून्य रहेंगे।

12- SMC खाता संख्या जिनका नया खाता संख्या है वह अपना नया एकाउंट फील करेंगे !

Udise+ DCF भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका अवश्य ध्यान रखे।