अनलॉक-4 में स्कूल बुलाने पर उठाए सवाल
केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से अनलॉक-4 के लिए जारी गाइडलाइन में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद होने के बावजूद परिषदीय एवं माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के बुलाने पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीआईओएस आरएनविश्वकर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि अनलॉक-4 की गाइडलाइन में 30 सितंबर तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे तथा 21 सितंबर से 50 प्रतिशत शिक्षकों को बुलाने की अनुमति होगी। डीआईओएस ने 6 जुलाई से ही सभी शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित होने के लिए मौखिक और व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से प्रधानाचार्यों को निर्देश दे रखे हैं। ऐसे में डी आई ओएस से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय, जिला मंत्री अनुज कुमार पांडेय, मंडलीय मंत्री जगदीश प्रसाद, शिव शंकर यादव, रखिंद्र त्रिपाठी व विनय तिवारी आदि रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने भी बिना औपचारिक आदेश के शिक्षकों को स्कूलबुलाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।