यूपी बोर्ड के निर्देशानुसार जिले के अधिकतर स्कूलों ने फेल छात्रों के अंकपत्रों की छाया प्रति नहीं जमा कराई है। बोर्ड ने ऐसे तीन सौ से अधिक स्कूलों की नामावली वापस कर दी है। उन्हें दो दिनों के अंदर नए सिरे से नामावली जमा करने को कहा गया है।
फेल छात्रों के नाम पर फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाने का खेल बंद करने के लिए बोर्ड ने व्यवस्था बदली थी। सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि इस साल वे डीआईओएस कार्यालय में नामावली के साथ फेल छात्रों के अंकपत्र की छाया प्रति भी जमा करें।
इसमें विद्यालयों के अपने छात्रों के साथ दूसरे बोर्ड के वे फेल छात्र भी होंगे जिन्होंने उस विद्यालय में दाखिला लेकर फार्म भरे हैं। इन छात्रों को ‘न्यू’ की श्रेणी में रखा जाता है। जिले के 407 विद्यालयों में कुछ ने ही इस निर्देश का पालन किया है। तीन सौ से अधिक विद्यालयों की नामवाली वापस कर दी गई है।