UP Board Exam 2021: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अच्‍छी खबर, स्‍कूल 20 मई से शुरू करेंगे ऑनलाइन क्‍लासेज़

UPMSP UP Board 10th, 12th Board Exam 2021: राज्‍य में आंशिक लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर लगी रोक 20 मई से हटा दी जाएगी. हालांकि, अभी भी ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है लेकिन बोर्ड परीक्षार्थी ऑनलाइन क्‍लासेज़ में अपने डाउट्स क्लियर कर सकेंगे.

अभी ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति नहीं होगी
बोर्ड एग्‍जाम डेट्स जल्‍द जारी की जा सकती हैं
UPMSP UP Board 10th, 12th Board Exam 2021: यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के लिए अच्‍छी खबर है. लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक संस्‍थान 20 मई तक बंद किए गए थे जिसके चलते परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की तैयारी रुक गई थी. अब प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों की बैठक के बाद फैसला किया है कि स्‍कूल और कॉलेज 20 मई के बाद से ऑनलाइन क्‍लासेज़ शुरू कर सकते हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थी अपनी एग्‍जाम की तैयारी को अंतिम रूप दे सकेंगे.

राज्‍य में आंशिक लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा दिया गया है लेकिन छात्रों को हो रहे पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर लगी रोक 20 मई से हटा दी जाएगी. हालांकि, अभी भी ऑफलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई है मगर बोर्ड परीक्षार्थी ऑनलाइन क्‍लासेज़ में अपने डाउट्स क्लियर कर सकेंगे. बता दें कि लगभग 56 लाख उम्‍मीदवारों को इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया है. हालांकि, बोर्ड एग्‍जाम की डेट्स पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. एग्‍जाम की डेट्स पर 20 मई के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है. शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा, मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ के साथ कोरोना की स्थिति पर विचार करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेंगे. छात्रों को समय पर इसकी जानकारी जारी कर दी जाएगी.