UPTET: टीईटी पेपर लीक में फरार राहुल की तलाश

प्रयागराज। सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर लीक मामले में वांछित राहुल मिश्रा की तलाश में लखनऊ एसटीएफ ने मेजा में छापामारी की। आरोपी राहुल का सुराग नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य राज खुलेंगे।





राहुल पर 40 लाख रुपये में पेपर बेंचने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के बाद राज खुलेगा कि उसे पेपर कहां से मिला था। उरुवा निवासी राहुल मिश्र को एसटीएफ ने टीईटी प्रकरण में वांछित किया है।

टीईटी का पेपर लीक करने का मुख्य आरोपित विकास गिरफ्तार

मेरठ : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर लीक करने वाले मुख्य सरगना विकास पंवार उर्फ ताऊ को एसटीएफ ने ऐलम थाना कांधला शामली से गिरफ्तार कर लिया।



इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने एसटीएफ के साथ मिलकर आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में विकास ने बताया कि मनीष उर्फ मोनू, रवि, धमेर्ंद्र को पेपर मुहैया कराया था। उक्त तीनों आरोपितों को 28 नवंबर को शामली कोतवाली से जेल भेज दिया है।

Watch “UPTET परीक्षाएं तत्काल हुई निरस्त, बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिए आधिकारिक आदेश” on YouTube