शिक्षकों का जल्द तबादला होने का किया दावा


बागपत। उप्र बेसिक शिक्षा परिषद्‌ के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्या को देखते हुए सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों की प्रक्रिया पूर्ण करने के अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें जल्द ही इस प्रक्रिया को चालू करने का आश्वासन दिया।

इससे अब जल्द ही शिक्षकों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा और उन्हें होने वाली समस्याओं से निजात मिल जाएगी। जानकारी होने हो पर शिक्षकों में काफी हर्ष का माहौल हैं। कई शिक्षक तबादले नहोने से विभिन्‍न समस्याओं से परेशान हैं। इन लोगों से कई -कई बार तबादले की अर्जी दी हुई है।

Leave a Reply