Teacher’s Day History: सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस महान राष्ट्रपति ने कहा कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है.
अज्ञान का घना मिटाया अंधकार नित्य,
ज्ञान का प्रकाश दिव्य गुरु ने दिखाया।
राम कृष्ण गौतम गोविन्द को भी धरती पे ,
अक्षरों का ज्ञान गुरुदेव ने कराया है।
अक्षर है ब्रम्ह और ब्रम्ह से न बड़ा कोई ,
ब्रम्ह को भी उँगली पकड़ के सिखाया है।
गुरुवों की गुरुता को गर्व से बढाने वाला,
शिक्षक दिवस का पुनीत पर्व आया है।
🙏🏻🌹🙏🏻