मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे अपलोड, Process of upload documents in MANAVSAMPDA PORTAL.

मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 31 जुलाई तक कर सकेंगे अपलोड

अंकपत्र व प्रमाणपत्र मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस

सबसे पहले लिंक  http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर साइट ओपन करें और अपना user id व पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें।


STEP-1 General  के ऑप्शन पे ok करें,


STEP-2 फिर View Upload Document  पर ok करे,


STEP-3 Document Category– यहाँ दो ऑप्शन है: ०१–Educational Document ०२— other Documents


इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें फिर,

STEP-4 Document type– यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट–  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)

STEP-5 Marksheet type — सेलेक्ट करें–10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।

STEP-6 Stream/speciality–सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)

STEP-7 Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें

STEP-8 Roll no/Enrollment no–सबमिट करें

STEP-9 Description –बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें

STEP-10 Document file–अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf पहले से ही बना कर सेव करके रखें)

 (कोई PDF फ़ाइल 100KB से ज्यादा न हो)Submit पर क्लिक,Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

INFORMATION REGARDING UPLOAD DOCUMENTS IN MANAVSAMPDA PORTAL.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.