स्कूल में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक ने धमकाया, आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

बाबागंज। बाबागंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बल्ला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश कुमार मौर्य के आए दिन गैरहाजिर रहने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव बीते छह सितंबर को जांच करने के लिए गए थे। इस दौरान शिक्षक अनुपस्थित मिला।

शक्षिकों तथा लोगों के बयान के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया। इस पर शाम को आरोपी शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी को फोन पर धमकी देते हुए मैसेज भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी ने महानिदेशक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर जानमाल के खतरे का अंदेशा जताया। शिक्षक के साथ बीईओ की बातचीत का आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Leave a Reply