UP: उच्च प्राथमिक स्कूलों में 2242 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित विषय के 29334 सहायक अध्यापक भर्ती में रिक्त 2242 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

इस मामले में नीरज कुमार पांडेय की ओर से हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका की सुनवाई के दौरान 6 दिसंबर को महाधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने छह सप्ताह में रिक्त पदों को भरने की बात कही है। इस पर हाईकोर्ट ने 11 फरवरी को सुनवाई की अगली तारीख रखी है।

जूनियर हाईस्कूल में 29334 पदों पर सीधी भर्ती 11 जुलाई 2013 को शुरू हुई थी। आठ चक्र की काउंसिलिंग के बाद सरकार ने मार्च 2017 में नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी थी। इस पर अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया पूरी करने के लिए याचिकाएं कर दीं। हाईकोर्ट ने पूर्व में भर्ती करने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार ने प्रक्रिया शुरू नहीं की। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने अवमानना याचिका कर दी। उस पर 6 दिसंबर को महाधिवक्ता ने रिक्त पद भरने की बात कही है।

आठ चक्र के बाद 2242 पद खाली
29334 सहायक अध्यापक भर्ती में आठ चक्र की काउंसिलिंग के बाद 2242 पद खाली हैं। विज्ञान विषय में सामान्य वर्ग की 439, ओबीसी 288, एससी 226 व एसटी की 185, जबकि गणित विषय में सामन्य वर्ग की 443, ओबीसी 252, एससी 214 और एसटी की 195 सीटें खाली हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.