हाईस्कूल : छमाही & प्री-बोर्ड के अंक 24 घंटे में करने होंगे अपलोड

हाईस्कूल : छमाही & प्री-बोर्ड के अंक 24 घंटे में करने होंगे अपलोड

यूपी बोर्ड ने स्कूलों से हाईस्कूल के छात्रों की छमाही और प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक (षष्ठ मंडल) सुरेंद्र तिवारी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में https:upmspedu.in पर 18 मई तक अंक अपलोड करने के लिए कहा है। इस निर्देश के बाद हाईस्कूल की परीक्षा भी सीबीएसई और सीआईएससीई की तरह निरस्त किए जाने के कयास लगने शुरू हो गए। जिस तरह कौ तैयारियां सूकूल स्तर से करने के निर्देश दिए हैं, उससे तो यही आसार लग रहे हैं। यूपी बोर्ड के कक्षा 10 के छात्रों को भी इस बार सीबीएसई और सीआईएससीई की तरह औसतन अंक मिल सकते हैं।

Leave a Reply