UP Board Exams 2022: यूपी बोर्ड ने 9वीं और 11वीं परीक्षाओं के लिए जारी किया नया पैटर्न, जानें नए बदलाव से जुड़ी जानकारी

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) ने इसी महीने अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करने को कहा है। यह निर्णय लिया गया है कि जिले के कई स्कूलों में परीक्षाएं 11 नवंबर 2021 से शुरू होगी जो 15 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी। लगभग हर स्कूल और कॉलेज ने अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दी है।

बोर्ड ने इस बार 9वीं और 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा ओएमआर शीट पर कराने का निर्देश दिया है। नए पैटर्न के अनुसार लिखित परीक्षा में 70 अंकों के पेपर को दो भागों में बांटा गया है। इसमें लगभग 30 प्रतिशत अंक यानी 20 अंकों का पहला भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों (multiple-choice questions) पर आधारित होगा। इसका जवाब उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर देना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अब 70 अंक (लगभग 70 प्रतिशत या 50 अंक) के प्रश्न पत्र का दूसरा भाग वर्णनात्मक प्रश्न होगा जिसका उत्तर मौजूदा प्रणाली के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं पर देना होगा। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों को ओएमआर शीट पर परीक्षा देने का अभ्यास कराना है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) ने हाल ही में 2022 के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। पहले फार्म भरने की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 8 नवंबर 2021 कर दिया गया है। 9वीं और 11वीं के एडवांस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इस संबंध में जारी एक सरकारी नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा,

“अब यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्य निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार पंजीकृत स्टूडेंट्स के ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म की जांच करेंगे और 9 नवंबर से 4 नवंबर के बीच फॉर्म में गलत डिटेल्स में सुधार करेंगे।”

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 19 अक्टूबर तक 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने 2022 के लिए यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे। 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 27.70 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 14,000 प्राइवेट उम्मीदवार शामिल थे। इसी तरह 1.14 लाख प्राइवेट उम्मीदवारों सहित लगभग 23.42 लाख स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

Leave a Reply