UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी हो गई है। पंचायत चुनाव के कारण अब ये परीक्षाएं मई 2021 में ली जाएंगी। किस विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी डीटेल और पूरा टाइम-टेबल खबर में देखें…
UP Board Exam Time Table 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2021 की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब यूपी बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं मई में होंगी, जो पहले 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं। यूपी बोर्ड (UPSEB) ने हाई स्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) की नई डेटशीट (UP Board new date sheet 2021) भी जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के कारण बोर्ड एग्जाम्स स्थगित किए गए हैं। नई डेटशीट के अनुसार, अब 10वीं-12वीं के एग्जाम्स 08 मई 2021 से शुरू होंगे। हाई स्कूल (UP Board High School Exam 2021) की परीक्षाएं 25 मई 2021 तक चलेंगी, जबकि इंटर (UP Board Inter Exam 2021) की परीक्षा 28 मई 2021 को समाप्त होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग (UP Board) ने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 29,94,312 और 12वीं में कुल 26,09,501 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पूरी डेटशीट नीचे देखें।