लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 21 गिरफ्तार, पढ़े डिटेल्स में।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 258, दिनंाकः 31-07-2022 (संशोधित)
दिनांक 31-07-2022 को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को आज दिनांक 31-07-2022 को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वरों, गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।


आज दिनांक 31-07-2022 को जनपद अयोध्या, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झाँसी, कानपुर नगर, लखनऊ व वाराणसी के कुल 501 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी, जिसे जिसे शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में सभी टीमों/इकाईयों द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा
अभिसूचना संकलन से अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कटसा थाना बहरिया, फूलपुर, प्रयागराज एवं संदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी नया नगर कालोनी, झूँसी, प्रयागराज को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर निम्न लोगों को जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसपर सम्बन्धित को सूचना देकर निम्नांकित अभ्यर्थियों परीक्षा की शूचिता को भंग करने पर गिरफ्तार कराया गयाः-
1- परीक्षा केन्द्र आर0पी0 रस्तोगी इ0का0, कोतवालपुरा बांसफाटक थाना चौक वाराणसी से दिलीप गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता नि0 लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को कान मंे लगे डिवाइस सहित मुख्यालय की सूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
2- परीक्षा केन्द्र इश्वर प्रेम विद्या मन्दिर नैनी, प्रयागराज से अभ्यर्थी दिनेश कुमार साहू पुत्र जीत लाल निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस सहित मुख्यालय की सूचना पर एस0टी0एफ0 प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार किया गया।
3- परीक्षा केन्द्र डी0पी0एस0 इण्टर नगर निगम कालेज, नवाबगंज, कानपुर से अभ्यर्थी करण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी 2/10 मोहल्ला कल्याणपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस सहित मुख्यालय की सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा
लखनऊ से
1- परीक्षा केन्द्र एजल कारमल इण्टर कालेज, सनेही नगर, ताड़ीखाना, थाना मड़ियांव, लखनऊ से अभ्यर्थी रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर, थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर साल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार, थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
2- परीक्षा केन्द्र बाल निकुन्ज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद, सेक्टर-पी, अलीगंज, लखनऊ से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा
संदीप कुमार पुत्र सोनपाल जिसवारा पट्टी छपरौली बागपत और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर मोहित पुत्र सूबे सिंह पट्टी कल्याणपुर सोनीपत, स्वरूपीदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला मोरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है जिनसे थाना मझोला मुरादाबाद पर एस0टी0एफ0 और स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ कर गैंग लीडर और अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और थाने पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र टी0एम0एस0 कालेज, सिविल लाईन, मुरादाबाद से अभ्यर्थी आर्यन पुत्र दिलबाग निवासी रठौरा, थाना छपरौली बागपत के स्थान पर साल्वर रविन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गोहना, सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त नीरज पुत्र इश्वर निवासी चिराना, थाना बरौदा, सोनीपत को साल्वरों को लाने के एवं सैटिंग कराने के आरोप गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा
विजय कान्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल, (मुख्य अभियुक्त), निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव, (विजय कान्त का सहयोगी), निवासी राजेपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, सोनू कुमार पुत्र छोटे लाल पासी, (विजय कान्त का सहयोगी), निवासी सराय अजीज, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
विजय कान्त पटेल उपरोक्त ने राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल-07 अभ्यर्थियों में प्रत्येक से 10-10 लाख रूपये लिये थे एवं सभी को ब्लूटूथ ईयर बर्ड एवं ब्लूटूथ डिवाइस देकर अभ्यर्थी पुष्पेन्द्र को परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कॉलेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी। (गिरफ्तार एस0टी0एफ फील्ड इकाई, वाराणसी) एवं जयसिंह पटेल को श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कालेज, गोविन्दनगर, कानपुर नगर। (गिरफ्तार एस0टी0एफ फील्ड इकाई, कानपुर नगर) को उनके परीक्षा केन्द्र पर भेजा एवं यह बताया कि डिवाइस ऑन रखना और पेपर आउट होते ही सभी प्रश्नों का उत्तर सभी अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल से उनके ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से बताया जायेगा। विजय कान्त पटेल उपरोक्त की सूचना पर पुष्पेन्द्र को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा एवं जयसिंह पटेल को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
नकल एवं शिक्षा माफिया डा0के0एल0 पटेल का करीबी संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ पटेल, निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज के माध्यम से पेपर एवं उत्तर कुंजी प्राप्त कर अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल के माध्यम से विजय कान्त अपने सहयोगी दिनेश कुमार यादव एवं सोनू कुमार पासी के साथ गोहरी-सोरांव रोड गैस गोदाम से 100 मीटर पहले अपनी ब्रेजा कार नं0-यू0पी0-70 एफ0जेड0-6953 में बैठकर पेपर साल्व कराया जा रहा था। इनके कब्जे से 15 ब्लूटूथ ईयर बर्ड, 06 अदद सिमकार्ड, 06 अदद ईयर बर्ड सेल, 09 अदद ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, कुल 10 अदद मोबाइल, 01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद डी0एल0 व नकद 620 रूपये बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त विजय कान्त पटेल उपरोक्त नकल एवं शिक्षा माफिया डा0के0एल0 पटेल के आई0टी0आई0 कालेज, मुबारकपुर में लगभग तीन वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है एवं वहीं से उसके साथ इस धन्धें में लिप्त हो गया। इसने लगभग 01 माह पहले ग्रामीण डाक सेवा (जी0डी0एस0) में भी 05 लोगों से पैसे लेकर भर्ती कराया है, जिसका वैरिफिकेशन हो चुका है, जिसके बार में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा की गयी कार्यवाही-
परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या पी0जी0 कॉलेज, चेतगंज वाराणसी से अभ्यर्थी कृष्णा यादव पुत्र लल्लन यादव नि0 जय नगर थाना बासडीह जनपद बलिया के स्थान पर साल्वर राज नाराययण यादव पुत्र स्व0 सूर्यनाथ यादव नि0 ग्राम कमसीपुर थाना रसड़ा बलिया को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई प्रयागराज की अभिसूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा की गयी कार्यवाही-
परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कॉलेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी से पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम रामगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को ब्लूटूथ डिवाइस व कान मे लगे माईक सहित गिरफ्तार किया गया।
एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, बरेली टीम द्वारा
परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कालेज, बिहारीपुर सिविल लाइन, निकट होलिका मन्दिर जनपद बरेली से अभ्यर्थी रिन्कू पुत्र ज्ञानी सिंह निवासी खुशहालपुर, रामपुर के स्थान पर साल्वर राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन पासवान निवासी ग्राम राजोपुर वार्ड-7 ताजनीपुर, नालन्दा (बिहार) परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त श्री दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 ने एक अन्य अभियुक्त सलीम वारसी पुत्र स्व0 मो0 सफी निवासी म0नं0 954 आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को लेखपाल भर्ती कराने के नाम पर फ्राड करने के सम्बन्ध में जनपद गोण्डा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार गैंग लीडर एवं सहयोगियों, अभ्यर्थियों एवं साल्वरों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की जा रही है।

Leave a Reply