up pcs 2016 result: यूपी को इस माह मिलेंगे पीसीएस संवर्ग के 633 अफसर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में शीतकालीन अवकाश के बाद सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2016 (पीसीएस मेन्स) में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दो जनवरी से फिर शुरू होगा। इंटरव्यू 24 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद किसी दिन बीमारी या अन्य कारणों से छूटे हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू करवाया जाएगा।

आयोग में इस माह के अंत तक इस भर्ती का अंतिम परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। इस भर्ती के माध्यम से 53 डिप्टी कलेक्टर और 53 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 25 प्रकार के 633 पदों पर चयन किया जाएगा। सूबे में रिक्त नायब तहसीलदार के 209 पद भी इसी भर्ती से भरे जाएंगे। इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर के 14, खंड विकास अधिकारी के 21, सहायक आयुक्त उद्योग के एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी के सात, वाणिज्य कर अधिकारी के 56, सहायक श्रमायुक्त के तीन, कृषि सेवा समूह ख के चार, उप निबंधक के 14, जिला उद्यान अधिकारी के एक, जिला गन्ना अधिकारी के सात, जिला कमांडेंट होमगार्ड के छह, जिला समाज कल्याण अधिकारी के तीन, लेखाधिकारी नगर विकास और सहायक निदेशक उद्योग (हथकरघा) के दो-दो, सहायक निदेशक उद्योग (विपणन) के एक, सहायक आयुक्त सहकारिता के 10, जिला प्रशासनिक अधिकारी परिवार कल्याण के 18, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी के 59, सहायक अभियोजन अधिकारी परिवहन के एक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 23 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply