UP Police SI 2016 Final Result : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष-महिला), प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 3307 पदों पर सीधी भर्ती 2016 का अंतिम चयन परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर चयन परिणाम देख सकते हैं।
बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) के 2400, प्लाटून कमांडर पीएसी के 210 एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 97 पदों को मिलाकर कुल 2707 पदों पर सीधी भर्ती के संबंध में 17 जून 2016 को विज्ञापन जारी किया था। इस चयन प्रक्रिया आनलाइन 5,42,124 अभ्यर्थियों के आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुए थे। प्रदेश के 17 जिलों में 12 दिसंबर 2017 से 23 दिसंबर 2017 तक आनलाइन लिखित परीक्षा कराई गई थी। लिखित परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था।
अभ्यर्थियों की एक जुलाई 2018 से 13 फरवरी 2019 तक विभिन्न तिथियों में अर्हकारी प्रवृत्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। इस तरह आनलाइन लिखित परीक्षा, अभिलेखों की जांच, शारीरिक मानक परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से तय प्रक्रिया के अनुसार कुल विज्ञापित 2707 पदों के सापेक्ष 2181 चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। यह चयन परिणाम चिकित्सीय परीक्षण और कागजातों/चरित्र सत्यापन में उपयुक्तता के अधीन तथा हाईकोर्ट में विचाराधीन रिट याचिका में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।
रैंक अनुसार परीक्षा परिणाम देखने के लिए- यहां क्लिक करें।