UPPRPB Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर सकता है। UP Police Constable result आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट का इंतजार 19,38,643 कैंडिडेट्स कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से 49,568 पद भरे जाने हैं। पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए एग्जाम 27 और 28 जनवरी 2019 को हुआ था। इसके लिए बोर्ड ने आंसर की फरवरी में जारी कर दी थी। इसके लिए कैंडिडेट्स ने 4 से 7 फरवरी तक अपनी आपत्तियां दर्ज कराई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक OMR शीट की क्रॉस चेकिंग चल रही थी। रिजल्ट के जारी होने के बाद दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी। इसमें वो कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे जो लिखित परीक्षा में पास होंगे। अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में फाइनल सिलेक्शन के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।