माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर टीजीटी अभ्यर्थियों का हंगामा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड परिसर में शुक्रवार को टीजीटी 2021 के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि वेबसाइट न चलने से उत्तरकुंजी पर अपनी ऑनलाइन आपत्ति नहीं दर्ज कर पा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता कर वेबसाइट चालू करने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थियों का कहना था कि कुछ देर बाद तो वेबसाइट चली, लेकिन फिर उसके बाद बंद हो गई। मांग की कि चयन बोर्ड आपत्ति दर्ज कराने की तिथि बढ़ाए या गलत जवाब को सही करे।

विदित हो कि चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी 2021 के 12,603 पदों के लिए सात और आठ अगस्त को परीक्षा संपन्न हुई। दस अगस्त को उत्तरमाला जारी कर चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी। सात अगस्त को जिन विषयों की परीक्षा हुई थी, वे 13 अगस्त तक और 8 अगस्त को जिन विषयों की परीक्षा हुई थी। वे अभ्यर्थी 14 अगस्त आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति केवल ऑनलाइन मांगी गई है।

Leave a Reply