Fact Chek: UP-TET की 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा टली, जानिए सच्चाई?

लखनऊ, 10 जनवरी: सोशल मीडिया वैसे तो किसी भी खबर को पाने के लिए सबसे जल्दी का प्लेटफार्म है, लेकिन इस जरिए का आजकल झूठी खबरें फैलाने के लिए भी जमकर यूज किया जा रहा है। ऐसी ही एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 23 जनवरी को होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी TET एग्जाम को टाल दिया गया है। ऐसे में क्या इस खबर की सच्चाई जानिए…

सोशल मीडिया पर कई यूजर सहित कई मीडिया वेबसाइट इस बात का दावा कर रही है कि यूपी TET की परीक्षा अब 23 जनवरी को नहीं होगी। साथ ही दावा किया जा रहा है कि सरकार ने इस टाल दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में बताया गया है कि सरकार ने अपरिहार्य कारणों क चलते परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है। साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण का भी हवाला दिया गया है, लेकिन यह सच्चाई नही है।

फेक है UP-TET परीक्षा टलने की खबर

UP-TET की परीक्षा टलने की खबर पूरी तरह से फेक है। किसी भी तरह से परीक्षा कैसिल नहीं की गई है। एग्जाम अपने तय समय 23 जनवरी को ही होगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने वाली संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव ने बताया है कि परीक्षा टलने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।

21 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

आपका बता दें कि इससे पहले यूपी टीईटी की परीक्षा को कैंसिल किया गया था, जिसके पीछे पेपर लीक होने का कारण था, तब यह परीक्षा 28 नवंबर को होनी थी, लेकिन फिर इसे टाल कर 23 जनवरी को कराने का फैसला किया गया था। इस एग्जाम में 21 लाख से ज्यादा छात्रों को शामिल होना है।

सोशल मीडिया पर फेक विज्ञप्ति वायरल

बता दें कि रविवार शाम को सोशल मीडिया पर फेक विज्ञप्ति वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया था कि बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को निरस्त कर दिया है। ऐसे लोगों ने बिना सोचे समझे इस शेयर करना शुरू कर दिया, जबकि ऐसा कोई आदेश जारी ही नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होना तय है। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

Leave a Reply