UPTET: टीईटी पेपर लीक में फरार राहुल की तलाश

प्रयागराज। सहायक अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का पेपर लीक मामले में वांछित राहुल मिश्रा की तलाश में लखनऊ एसटीएफ ने मेजा में छापामारी की। आरोपी राहुल का सुराग नहीं मिला। उसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य राज खुलेंगे।





राहुल पर 40 लाख रुपये में पेपर बेंचने का आरोप है। उसकी गिरफ्तारी के बाद राज खुलेगा कि उसे पेपर कहां से मिला था। उरुवा निवासी राहुल मिश्र को एसटीएफ ने टीईटी प्रकरण में वांछित किया है।

Leave a Reply