UPTET ReEXAM:- 23 जनवरी सुव्यवस्थित रूप में हो यूपी टीईटी का आयोजन-सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 जनवरी को आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2021) की सभी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी (टीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी केन्द्र पर कोविड प्रोटोकॉल्स का अनुपालन हो। प्रदेश में हर केन्द्र पर मास्क के साथ सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थरमामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए। इसके साथ ही इस बार भी परीक्षा केन्द्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकार्ड को जरूर देखें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि दागी या संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को केन्द्र कतई न बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी समय है। इस परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी कानून-व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के साथ जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों व परीक्षा आयोजन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।




विभाग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2021) का प्रवेश पत्र परीक्षा नियामक की आधिकारिक वेबसाईट updeled.gov.in पर 14 जनवरी से लोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक लाइव है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा तय कार्यक्रम के 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। इस बार भी परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में सुबह दस बजे से 12:30 बजे तक प्रारंभिक स्तर की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.