विजय किरण आनंद महानिदेशक ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंगए दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश | Vijay Kiran Anand DGSE Instruction June 2022श्री विजय किरण आनंद महानिदेशक, स्कूल शिक्षा

विजय किरण आनंद महानिदेशक ने अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंगए दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश | Vijay Kiran Anand DGSE Instruction June 2022श्री विजय किरण आनंद महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिनांक 10 जून 2022 अपराह्न 5:00 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की साथ की गई ऑनलाइन बैठक में दिए गए निर्देश-


🛑 16 जून से समस्त विद्यालयों का निरीक्षण एवं 100% अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
🛑 जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ बैठक कर किस ग्राम पंचायत में कितनी धनराशि है इसे नोट कर लें एवं जिन विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कार्य अवशेष है उसे पूर्ण करायें।
🛑 अगले 3 महीने में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य कराने हेतु मिशन मोड में कार्य करें।
🛑 ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं प्रतिदिन 10 ग्राम प्रधानों से बात करें।
🛑 समस्त विद्यालयों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण कराया जाय। जहां पर विद्युत कनेक्शन ना हो वहां तत्काल विद्युत कनेक्शन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाय।
🛑 जर्जर भवनों का तत्काल ध्वस्तीकरण कराना सुनिश्चित करें।
🛑 निपुण भारत पर विशेष फोकस करते हुए निर्धारित समयांतर्गत शिक्षक संकुल, एआरपी एवं प्रधानाध्यापक की बैठक करें। कार्यालय में निपुण भारत का लक्ष्य प्रिंट कराकर लगाएं।
🛑 यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यालय पर प्रेषित समस्त सामग्रियों का सदुपयोग हो।
🛑 प्रेरणा पोर्टल पर शत-प्रतिशत बच्चों का आधार नामांकन कराकर उनका डीबीटी वेरिफिकेशन पूर्ण कराएं।
🛑 प्रत्येक शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हो यह सुनिश्चित किया जाय।
🛑 यू- डायस डाटा एंट्री के वेरिफिकेशन का कार्य शुद्धता के साथ कराना सुनिश्चित करें।
🛑 स्कूल रेडीनेश कार्यक्रम का संचालन अच्छी तरह से किया जाय। जिन अध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह कक्षाओं का संचालन करें। निर्धारित माड्यूलों की विद्यालयों में उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।
🛑 ग्राम प्रधानों के साथ बैठक सुनिश्चित किया जाय।
🛑 डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स एवं ब्लाक टास्क फोर्स की नियमित बैठकें की जाय एवं उन्हें निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण करने हेतु प्रेरित किया जाय
🛑 माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समयांतर्गत काउंटर लगाया जाय।
🛑 माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालय पर विशेष ध्यान दिया जाय और वहां समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाय। उन विद्यालयों पर माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का नाम अनिवार्य रूप से लिखा जाय।
🛑 यह सुनिश्चित किया जाए कोई भी बच्चा दो विद्यालयों में नामांकित न हो। समस्त बच्चों का आधार वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाय।
🛑 उत्तर प्रदेश को निपुण प्रदेश बनाने के लिए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं उनकी टीम अवस्थापना सहित समस्त सुविधाएं विद्यालयों में सुनिश्चित कराएं।
🛑 स्कूलों में मिड डे मील का संचालन मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply