Loksabha Election 2019: EVM-VVPAT की परीक्षा में 116 प्रोफेसर-इंजीनियर फेल, जानें कैसे

जल निगम, बिजली व सिंचाई विभाग में इंजीनियर, डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर लेक्चरार, इंटर कालेज के विज्ञान के अध्यापक। क्या ये पढ़े-लिखे लोग वीवी पैट व ईवीएम की सामान्य कार्यप्रणाली भी नहीं समझ पाएंगे। कोई भी यह मानने को तैयार नहीं होगा। लेकिन शनिवार को ईवीएम व वीवी पैट के प्रशिक्षण के बाद हुए टेस्ट में इंजीनियर,प्रोफेसर व अध्यापक फेल हो गए। यह देखकर प्रशासन भी दंग रह गया। जबकि इन सभी को प्रशासन ईवीएम-वीवी पैट के गुर सिखाकर आगे पीठासीन अधिकारियों और मतदान कर्मियों को ईवीएम व वीवी पैट में महारथी बनाना है।

50 फीसदी लोग हुए फेल, कारण बताओ नोटिस

मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लेने वाले करीब 50 फीसदी लोग फेल हो गए। पास होने वालों में भी कई ग्रेस नम्बर से पास हुए। 252 लोगों में से 116 फेल हो गए। इंजीनियर और डिग्री व इंटर कॉलेज के अध्यापकों की इस तकनीकी ज्ञान को देखकर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सख्त नारजगी जताई। उन्होंने फेल होने वाले इंजीनियरों और लेक्चरार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.