विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित

विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता के चलते प्रदेश के 10 BEO आए DGSE के रडार पर, दो दिवसीय जांच के लिए प्रदेश स्तर से जांच अधिकारी नामित

उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद् के समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त जनपदों का 360 डिग्री मूल्यांकन एवं अनुश्रवण किया गया। उक्त अनुश्रवण में दूरभाष के माध्यम से शिक्षकों, जिला समन्वयकों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया गया।


कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली एवं व्यवहार के बारे में संज्ञान में आया है कि उनके द्वारा विभागीय कार्यक्रमों के संचालन एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं शिथिलता बरती जा रही है। उक्त के दृष्टिगत सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विकास खण्ड में संचालित कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सघन जांच की आवश्यकता के क्रम में नवचयनित समूह ‘ख’ के निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा दिनांक 16.08.2022 एवं 17.08.2022 को उनके नाम के सम्मुख अंकित जनपद में आवंटित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गहन जांच की जायेगी।

बीएसए, लेखा तथा बीईओ कार्यालयों के अनिवार्य निरीक्षण के संबंध में आदेश जारी, निरीक्षण हेतु मुख्य बिंदु देखें

बीएसए, लेखा तथा बीईओ कार्यालयों के अनिवार्य निरीक्षण के संबंध में आदेश जारी, निरीक्षण हेतु मुख्य बिंदु देखें

फतेहपुर:- फतेहपुर जनपद में निम्न खंड शिक्षा अधिकारियों की हुई नवीन तैनाती एवं निम्न खंड शिक्षा अधिकारी हुए स्थानांतरित

फतेहपुर:- फतेहपुर जनपद में निम्न खंड शिक्षा अधिकारियों की हुई नवीन तैनाती एवं निम्न खंड शिक्षा अधिकारी हुए स्थानांतरित

➡️ BEO Trasnfer 2022

फतेहपुर से स्थानांतरित-

1- राजीव रंजन (जौनपुर)
2- देवेंद्र कुमार सिंह ( उन्नाव)
3-सुनील कुमार सिंह (कानपुर)
4- विश्वनाथ पाठक ( उन्नाव)
5- राजीव गंगवार( बलिया)
6-
7-
फतेहपुर में आये-

1- पवन कुमार द्विवेदी (कन्नौज)
2- जिलेदार सिंह (कानपुर)
3- राजेश कुमार (उन्नाव)
4- संजय कुमार सिंह (प्रयागराज)
5- नरेंद्र सिंह (प्रयागराज).
6-श्रीमती दीप्ति रिझारिया (झांसी)
7-विनोद कुमार (उन्नाव)

मिशन प्रेरणा : डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर,शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक सदस्यों का यू ट्यूब सेशन के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजनके संबंध में।

सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अध्यापक कृपया ध्यान दें-

अवगत हों कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल एवं प्रधानाध्यापक के सदस्यों का यू ट्यूब सेशन के माध्यम से मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। तत्क्रम में नवंबर माह की बैठक दिनांक 8 नवंबर 2021 (सोमवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगी।

नवंबर 2021 से मार्च 2022 तक स्कूलों में अपनाई जाने वाली शैक्षणिक रणनीति को समझने के लिए यह YouTube लाइव महत्वपूर्ण है।
*उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।*

दिनाँक : 8 नवंबर 2021
दिन : सोमवार
समय : पूर्वाह्न 11 बजे
मीटिंग लिंक : https://youtu.be/PjdS7emZZ8I

अतः सभी BSA, BEO, DCs एवं SRGs से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अधयापकों के साथ साझा करें। *सुनिश्चित करें कि 100% प्रतिभागी उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। यह बैठक सभी ARP, डायट मेंटर, प्रधानाध्यापक, शिक्षक संकुल एवं अधयापकों के लिए अनिवार्य है।*

आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

स्कूल में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक ने धमकाया, आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

बाबागंज। बाबागंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बल्ला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश कुमार मौर्य के आए दिन गैरहाजिर रहने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव बीते छह सितंबर को जांच करने के लिए गए थे। इस दौरान शिक्षक अनुपस्थित मिला।

शक्षिकों तथा लोगों के बयान के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया। इस पर शाम को आरोपी शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी को फोन पर धमकी देते हुए मैसेज भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी ने महानिदेशक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर जानमाल के खतरे का अंदेशा जताया। शिक्षक के साथ बीईओ की बातचीत का आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी, देखें

BEO : खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बंपर तबादला सूची जारी, देखें

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के चल-अचल सम्पत्ति विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के चल–अचल सम्पत्ति विवरण उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण संबंधी संशोधित सूची जारी, देखें Transfer of Basic education officers of section education officers

खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण संबंधी संशोधित सूची जारी, देखें

1 तारीख से स्कूल खोले जाने संबंधी सभी बीईओ को निर्देश जारी

1 तारीख से स्कूल खोले जाने संबंधी सभी बीईओ को निर्देश जारी

तैयारी : नए सत्र में होंगे BEO के तबादले, एक ही जिले में जमे राडार पर

तैयारी : नए सत्र में होंगे BEO के तबादले, एक ही जिले में जमे राडार पर

🔴 03 से 20 साल तक एक ही जिले में जमे बीईओ की सूची तलब

🔴 800 से ज्यादा ब्लॉकों के अफसरों की सूची डीजी ने तलब की

🔴 प्रक्रिया👇🏻

▪️एक ही जिले या मण्डल में जमे बीईओ की सूचियां अलग बनेंगी
▪️तबादले का आधार अफसरों की परफार्मेंस भी बनेगी

लखनऊ : नए शैक्षिक सत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले की तैयारी है । तबादला सूची की गड़बड़यों पर शिकंजा कसने के लिए तीन, 10, 15 और 20 साल से एक ही जिले या मण्डल में जमे बीईओ की सूचियां अलग-अलग बनेगी।

इसके बाद ही तबादले की सूची तैयार होगी। तबादले का आधार परफार्मेंस भी बनेगी। सभी 880 ब्लॉकों के बीईओ की सूची महानिदेशक ने तलब की है।

नियम व परफार्मेंस बनेगी तबादले का आधार : तबादलों की कमान महानिदेशक के संभालने के पीछे कारण यह है कि हर बार तबादले तो होते हैं लेकिन केवल खानापूरी ही होती है। पिछली बार खण्ड शिक्षा अधिकारियों के तबादले 2018 में हुए थे लेकिन उस समय भी नियमों को ताक पर रखने की खबरें आई थीं। उस समय की सूची में वर्षों से एक जिले में जमे रहे बीई ओ साल भर के अंदर ही पुराने जिले और मण्डल में वापस पहुंच गए थे।

हालांकि बीईओ के तबादले प्रयागराज से किए जाते हैं लेकिन इस बार महानिदेशक ने सूची तलब की है। नियमानुसार एक जिले में तीन वर्ष और एक मण्डल में सात वर्ष से ज्यादा समय पूरा करने वाले अधिकारियों को दूसरे जिले या मण्डल में भेजा जाता है।

बीईओ पर लगते हैं उत्पीड़न के आरोप : कई बार शिक्षकों की छुट्टियों और निरीक्षण को लेकर बीईओ द्वारा उत्पीड़न भी किया जाता है । एक ब्लॉक में तीन और जिले में 10, 15 व 20 साल पूरी करने वाले बीईओ की सूचियां अलग-अलग बनेगी और इस बार सिर्फ सेवाकाल ही नहीं बल्कि परफार्मेंस को भी आधार बनाया जाएगा । परफार्मेस का आकलन प्रेरणा पोर्टल के मार्फत किया जाएगा ।