बजट से पहले पीयूष गोयल को वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी

बजट से पहले वित्त मंत्रालय का प्रभार रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिया गया है। वजह यह है कि अरुण जेटली इलाज कराने अमेरिका गए हुए हैं।

मोदी सरकार की ओर से 1 फरवरी को बजट पेश किया जाना है। लेकिन, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली इलाज के सिलसिले में अमेरिका गए हुए हैं। ऐसे में रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्‍त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है, ताकि बजट तैयारियों पर जेटली की अनुपस्थिति का प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। यह पहला मौका नहीं है जब पीयूष गोयल को वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। मई 2018 में अरुण जेटली को किडनी ट्रांसप्‍लांट कराना पड़ा था, जिसके कारण गोयल को तात्‍कालिक तौर पर वित्‍त मंत्री बनाया गया था। स्‍वस्‍थ होने तक जेटली बिना विभाग के मंत्री बने रहेंगे।

 

Leave a Reply