यूपीपीएसी ने घोषित किया पीसीएस परीक्षा-2016 का अंतिम चयन परिणाम, तीन पद रह गए खाली, देखिए अपना रिजल्ट ,इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट👉

प्रदेश को 630 नए पीसीएस मिल गए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2016 का अंतिम चयन परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। कौशलपुरी, कानपुर की महिला अभ्यर्थी जयजीत कौर होरा ने टॉप किया है जबकि प्रतापगढ़ के विनोद कुमार पांडेय मेरिट में दूसरे और नैनी, प्रयागराज के नवदीप शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। अंतिम चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट और आयोग कार्यालय के सूचनापट पर भी उपलब्ध है।

मुख्य पदों का विवरण
पद का नाम-संख्या
नायब तहसीलदार-209
डिप्टी कलेक्टर-53
डिप्टी एसपी-52
जिला प्रशासनिक अधिकारी परिवार कल्याण-18
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी-59
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी-23
खंड विकास अधिकारी-21
असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर-14
जिला प्रोबेशन अधिकारी-07
वाणिज्य कर अधिकारी-56
सहायक श्रमायुक्त-03
उप निबंधक-14
जिला समाज कल्याण अधिकारी-03
सहायक आयुक्त सहकारिता-10

सभी अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या यूपीपीसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी विजिट कर सकते हैं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

UPPSC RESULT DOWNLOAD HERE

📌OFFICIAL WEBSITE- http://upsc.up.nic.in

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.