राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ प्रदान किये

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 22 जनवरी 2019 को राष्‍ट्रपति भवन में ‘प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार- 2019’ प्रदान किये. ये पुरस्‍कार 26 चयनित विजेताओं को प्रदान किये गये.

दो व्‍यक्तियों और तीन संस्‍थानों को भी राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार श्रेणी (अब बाल कल्‍याण पुरस्‍कार का नाम दिया गया है) के तहत पुरस्‍कार दिये गए.

पुरस्कार विजेताओं का चयन:

इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्‍कार के लिए कुल 783 आवेदन प्राप्‍त हुए थे. पुरस्‍कार विजेताओं के नामों को महिला बाल कल्‍याण मंत्री मेनका संजय गांधी की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय चयन समिति द्वारा अंतिम रूप दिया गया है.

बाल शक्ति पुरस्‍कार:

नवाचार समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला और संस्‍कृति तथा वीरता श्रेणियों में दिये जायेंगे. पुरस्‍कारों में एक मेडल, एक लाख रूपये का नकद ईनाम और 10,000 रूपये मूल्‍य का पुस्‍तक बाउचर, प्रमाण-पत्र आदि प्रदान किये जायेंगे.

Leave a Reply