करंट अफेयर्स टुडे ..(16-1-2019)

1. Prime Minister Narendra Modi received the first-ever Philip Kotler Presidential award in New Delhi.

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नयी दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल एवार्ड प्रदान किया गया।

2. Veteran director Buddhadeb Dasgupta has been conferred ‘Satyajit Ray Lifetime Achievement’ award for his contribution to Indian cinema by ‘West Bengal Film Journalist Association (WBFJA)’.

– दिग्गज निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता को ‘वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

3. Bengaluru Raptors defeated Mumbai Rockets by 4-3 to win their maiden Premier Badminton League title.

– बेंगलुरू रैप्टर्स टीम ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

4. Virat Kohli and Ravi Shastri received the honorary membership of the Sydney Cricket Ground (SCG) for their contribution to the sport of cricket.

– विराट कोहली और रवि शास्त्री ने क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता प्राप्त की।

5. Nitin Wakankar has been appointed as the new Chief Information Officer and spokesperson of the CBI.

– नितिन वाकणकर को सीबीआई का नया मुख्य सूचना अधिकारी और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

6. Former India footballer Mohammed Zulfiqaruddin passed away. He was 83.

– भारत के पूर्व फुटबालर मोहम्मद जुल्फिकरूद्दीन का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

7. Alfonso Cuaron’s semi-biographical drama “Roma” emerged the biggest winner at the ‘Critics Choice Awards’ 2019, with four trophies including the top honour for best picture.

– ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड’ 2019 में अल्फोंसो कुआरॉन की सेमी-बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘रोमा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

8. US President Donald Trump has appointed former defence executive Charles Kupperman as his deputy national security advisor.

– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व रक्षा कार्यकारी चार्ल्स कुप्परमैन को अपना उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।

9. West Bengal Chief Mamata Banerjee has laid the foundation stone of the Kanyashree University in Nadia district.

– पश्चिम बंगाल की प्रमुख ममता बनर्जी ने नादिया जिले में कन्याश्री विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है।

Leave a Reply