करंट अफेयर्स टुडे ( 19-1-2019)

1. Richest Indian Mukesh Ambani has featured in the top Global Thinkers 2019 ranking of the prestigious ‘Foreign Policy’ publication alongside Alibaba founder Jack Ma, Amazon CEO Jeff Bezos and IMF head Christine Lagarde.

– सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं।

2. President Ram Nath Kovind has appointed senior advocates Sanjay Jain and K M Nataraj as Additional Solicitor Generals of India for the Supreme Court.

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को उच्चतम न्यायालय में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है।

3. The Union Cabinet has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between Directorate General of Mines Safety (DGMS), Ministry of Labour and Employment, Government of India and Department of Natural Resource Mines and Energy, Queensland Government, Australia through the Safety in Mines, Testing and Research Station (SIMTARS).

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (एसआईएमटीएआरएस) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्‍वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी।

4. The Union Cabinet has approved the recapitalization of Export–Import Bank of India (EXIM Bank).

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है।

5. Noted British Mathematician Michael Atiyah has passed away recently. He was 89.

– प्रख्यात ब्रिटिश गणितज्ञ माइकल अतियाह का हाल ही में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

6. Odisha government has launched “Sunetra” scheme which has a provision of free eye care treatment for all the citizens of the state.

– ओडिशा सरकार ने “सुनेत्रा” योजना शुरू की है जिसमें राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त नेत्र देखभाल उपचार का प्रावधान है।

7. Veteran star Glenn Close will be awarded with the ‘Oscar Wilde Award’.

– जानी-मानी अदाकारा ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

8. Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik launched the ‘Ama Ghare LED’ (LED bulbs in our houses) scheme.

– ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा घरे एलईडी’ (हमारे घरों में एलईडी बल्ब) योजना की शुरुआत की हैं।

9. Chennai Traffic Police inducted a road safety robot “ROADEO” for traffic management.

– चेन्नई यातायात पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए एक सड़क सुरक्षा रोबोट “ROADEO” को शामिल किया।

10. South African all-rounder Albie Morkel announced his retirement from all forms of cricket.

– दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

11. India’s largest startup ecosystem has been inaugurated in Kochi, Kerala.

– भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन केरल के कोच्चि में किया गया है।

12. According to the sixth City Momentum Index published by JLL, Bengaluru is the world’s most dynamic city among 131 major established and emerging business hubs globally, followed by Hyderabad.

– जेएलएल द्वारा प्रकाशित छठे सिटी मोमेंटम इंडेक्स के अनुसार, बेंगलुरु विश्व भर में 131 प्रमुख स्थापित और उभरते व्यापारिक केंद्रों में से सबसे गतिशील शहर है, जिसके बाद हैदराबाद है।

13. Reserve Bank of India gave its approval for the reappointment of Vishakha Mulye as ICICI bank’s executive director (ED) for two years.

– भारतीय रिजर्व बैंक ने विशाखा मुले को फिर दो साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने को मंजूरी  .


 

करंट अफेयर्स टुडे (18-1-2019)

1. The International Cricket Council (ICC) has appointed media professional Manu Sawhney as its new chief executive officer, replacing incumbent David Richardson.

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने मीडिया पेशेवर मनु साहनी को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया जो डेविड रिचर्डसन की जगह लेंगे।

2. 49 institutions of India have made it to the prestigious university rankings of Times Higher Education Emerging Economies. Out of these 49 institutions, 25 have made it to top 200 institutions. According to the London-based ‘Times Higher Education’, China remains the most represented nation in the annual 2019 listing.

– इस वर्ष टाइम्स हायर एजुकेशन की प्रतिष्ठित‘इमर्जिंग इकोनॉमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 49 संस्थानों को जगह मिली है। इन 49 में से 25 संस्थान शीर्ष 200 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। लंदन स्थित ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ के अनुसार, 2019 की सूची में सबसे अधिक जगह पाने वाला देश चीन रहा।

3. Reserve Bank of India (RBI) has imposed a penalty of ₹1 crore on Bajaj Finance for violating norms of the fair practices code.

– भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उचित आचरण संहिता के मानदंडों के उल्लंघन के लिए बजाज फाइनेंस पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

4. Union Health Minister J P Nadda honored Bajrang Lal, a noted social worker and an economist, with the ‘Swami Vivekananda Lifetime Achievement Award’.

– जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री बजरंग लाल को ‘विवेकानंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

5. Former Vishwa Hindu Parishad President Vishnu Hari Dalmia, one of the three major exponents of the Ram Janmabhoomi agitation, died. He was 91.

– रामजन्म भूमि आन्दोलन के प्रमुख नेताओं में से एक और विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णुहरि डालमिया का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे।

6. President of Uzbekistan Shavkat Mirziyoyev will be a Chief Guest at Vibrant Gujarat Summit.

– उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।

7. Eminent Malayalam filmmaker and chairman of the Kerala Film Development Corporation, Lenin Rajendran, has passed away recently. He was 67.

– प्रख्यात मलयालम फिल्म निर्माता और केरल फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष लेनिन राजेंद्रन का हाल ही में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।

8. Sartaj Singh from Punjab defeated National Junior Champion Aishwarya Pratap Singh Tomar of Madhya Pradesh to win the gold medal in the 50m 3-position rifle competition of shooting in the Khelo India Youth Games.

– पंजाब के निशानेबाज सरताज सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के निशानेबाजी के 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा के मुकाबले में मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय जूनियर चैम्पियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को पछाड़ कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

9. Veteran journalist Rajendra Prabhu, who was at the forefront of media trade union movement, died. He was 85.

– वरिष्ठ पत्रकार और मीडिया ट्रेड यूनियन अभियान के अग्रणी नेता राजेन्द्र प्रभु का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

डेली करंट अफेयर्स.. (17-1-2019)

1. Private sector ICICI Bank inducted former SBI Managing Director B Sriram on its board as independent director.

– निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) बी श्रीराम को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया।

2. Prime Minister Narendra Modi dedicated the 13 km, 2 lane Kollam bypass on NH-66 in Kerala to the nation.

– प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी केरल में राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-66 पर कोल्‍लम बाइपास को राष्‍ट्र को समर्पित किया।

3. Writer Namita Gokhale has won the Sushila Devi Literature Award for her novel “Things to Leave Behind”.

– लेखिका नमिता गोखले ने अपने उपन्यास “थिंग्स टू लीव बिहाइंड” के लिए सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार जीता है।

4. Veteran Congress leader and former chairman of the Maharashtra Legislative Council Shivajirao Deshmukh died. He was 84.

– वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व सभापति शिवाजीराव देशमुख का निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

5. Asian Cup gold medallist Shakil Ahmed has set up a world record in indoor rowing by completing 1,00,000 (one lakh) metres in 10 hours in the above-40 years category.

– एशियाई कप के स्वर्ण पदक विजेता शकील अहमद ने दस घंटे में एक लाख मीटर की दूरी पूरी करके इंडोर रोइंग (नौकायन) में 40 साल से अधिक आयु वर्ग में नया विश्व रिकार्ड बनाया।

6. 9th International Micro Irrigation Conference on Modern Agriculture has been started in Aurangabad, Maharashtra.

– आधुनिक कृषि पर 9 वां अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मेलन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शुरू हुआ है।

7. Minister of State (I/C) for Youth Affairs and Sports Col Rajyavardhan Rathore (Retd) launched the National Youth Parliament Festival 2019 in New Delhi.

– युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिल्ली में राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 का शुभारंभ किया है।

8. T C A Anant assumed charge as a member of the Union Public Service Commission (UPSC).

– टी सी ए अनंत ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पदभार ग्रहण किया।

9. Saudi Arabia will set up $10 billion oil refinery in Pakistan.

– सऊदी अरब पाकिस्तान में 10 बिलियन डॉलर की तेल रिफाइनरी स्थापित करेगा।

10. Gujarat State would become first state to implement the 10% quota in government jobs and higher education for the economically backward sections in the general category.

– गुजरात राज्य सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए 10% कोटा लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा।

11. Sikkim Chief Minister Pawan Kumar Chamling has launched the ‘One Family One Job’ scheme.

– सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार एक नौकरी’ योजना शुरू की है।

12. America’s Sofia Kenin has won the Hobart International Tennis title.

– अमेरिका की सोफिया केनिन ने होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस खिताब जीता है।

करंट अफेयर्स टुडे ..(16-1-2019)

1. Prime Minister Narendra Modi received the first-ever Philip Kotler Presidential award in New Delhi.

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नयी दिल्ली में प्रथम फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल एवार्ड प्रदान किया गया।

2. Veteran director Buddhadeb Dasgupta has been conferred ‘Satyajit Ray Lifetime Achievement’ award for his contribution to Indian cinema by ‘West Bengal Film Journalist Association (WBFJA)’.

– दिग्गज निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता को ‘वेस्ट बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ ने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘सत्यजीत रे लाइफटाइम एचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

3. Bengaluru Raptors defeated Mumbai Rockets by 4-3 to win their maiden Premier Badminton League title.

– बेंगलुरू रैप्टर्स टीम ने मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से हराकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब पहली बार अपने नाम किया।

4. Virat Kohli and Ravi Shastri received the honorary membership of the Sydney Cricket Ground (SCG) for their contribution to the sport of cricket.

– विराट कोहली और रवि शास्त्री ने क्रिकेट के खेल में उनके योगदान के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद सदस्यता प्राप्त की।

5. Nitin Wakankar has been appointed as the new Chief Information Officer and spokesperson of the CBI.

– नितिन वाकणकर को सीबीआई का नया मुख्य सूचना अधिकारी और प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

6. Former India footballer Mohammed Zulfiqaruddin passed away. He was 83.

– भारत के पूर्व फुटबालर मोहम्मद जुल्फिकरूद्दीन का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

7. Alfonso Cuaron’s semi-biographical drama “Roma” emerged the biggest winner at the ‘Critics Choice Awards’ 2019, with four trophies including the top honour for best picture.

– ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड’ 2019 में अल्फोंसो कुआरॉन की सेमी-बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘रोमा’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

8. US President Donald Trump has appointed former defence executive Charles Kupperman as his deputy national security advisor.

– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पूर्व रक्षा कार्यकारी चार्ल्स कुप्परमैन को अपना उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है।

9. West Bengal Chief Mamata Banerjee has laid the foundation stone of the Kanyashree University in Nadia district.

– पश्चिम बंगाल की प्रमुख ममता बनर्जी ने नादिया जिले में कन्याश्री विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है।

आज की मुख्य हेडलाइंस..{15-1-2019}

आज की मुख्य हेडलाइंस  —

1. President Ram Nath Kovind has given his assent to the constitutional provision to provide 10-per cent reservation in government jobs and education to economically backward section in the general category.

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी विशेष प्रावधान को मंजूरी दे दी है।

2. Private sector lender IDFC Bank said its name has been changed to IDFC First Bank Ltd.

– निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक ने अपना नाम बदलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक किया।

3. 10th India-Japan Foreign Minister-level Strategic Dialogue was held in New Delhi.

– 10 वीं भारत-जापान विदेश मंत्री स्तरीयरणनीतिक वार्ता नई दिल्ली में आयोजित की गई।

4. 25th edition of Partnership Summit was held in Mumbai.

– पार्टनरशिप समिट का 25 वां संस्करण मुंबई में आयोजित हुआ।

5. External Affairs Minister Sushma Swaraj was on a visit to Uzbekistan.

– विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उज्बेकिस्तान की यात्रा पर थीं।

6. Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the 9th edition of the Vibrant Gujarat Global Investors Summit on January 18.

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 9 वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे।

7. Devanshi Rana won a gold medal in the junior (Under-21) women’s 25m pistol event in the Khelo India Youth Games.

– देवांशी राणा ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स की जूनियर (अंडर-21) महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।

8. Petra Kvitova defeated Ashleigh Barty to win the Sydney International Tennis title.

– पेत्रा क्वितोवा एशले बार्टी को हराकर सिडनी इंटरनेशनल टेनिस ख़िताब जीता।

आज की मुख्य हेडलाइंस…(14-1-2019)

1. According to the Henley Passport Index, Japan, for the second time in a row, has topped a global index for the world’s most powerful passport in 2019, while India ranked at the 79th position.

– हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, जापान ने लगातार दूसरी बार 2019 में विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के वैश्विक सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारत 79 वें स्थान पर रहा हैं।

2. The World Economic Forum (WEF) announced that Tata Steel’s plant at IJmuiden in the Netherlands has been inducted into its prestigious community, a distinction awarded to manufacturing facilities which are seen as leaders in technologies of the ‘Fourth Industrial Revolution’.

– विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने घोषणा की कि नीदरलैंड के आईजेमुइदेन में टाटा स्टील के संयंत्र को उसके प्रतिष्ठित समुदाय में शामिल कर लिया गया है। यह सम्मान उन विनिर्माण इकाइयों को दिया जाता है जिन्हें ‘चौथी औद्योगिक क्रांति’ की प्रौद्योगिकियों में अगुवा के रूप में देखा जाता है।

3. The Union Cabinet approved the proposal for establishment of two new AIIMS in Jammu and Kashmir and one in Gujarat.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में दो और गुजरात में एक एम्स की स्थापना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

4. The Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding between India and Japan on Development of Advanced Model Single Window for facilitating investments and promoting ease of doing business.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निवेश बढ़ाने और कारोबार सुगमता के लिये भारत और जापान के बीच उन्नत मॉडल एकल खिड़की विकास पर किये गये सहमति ज्ञापन समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी।

5. Tamil Nadu CM EK Palaniswami announced in the state Assembly the creation of the 33rd district named Kallakurichi, which will be carved out by bifurcating Villupuram.

– तमिलनाडु के सीएम ईके पलानीस्वामी ने राज्य विधानसभा में कल्लाकुरिची नाम के 33 वें जिले के निर्माण की घोषणा की, जिसे विल्लुपुरम को द्विभाजित करके बनाया जाएगा।

6. The Union Cabinet has approved the signing of Terms of Reference (TOR) governing the engagement of the designated Indian Expert to provide tax assistance to Swaziland (now known as Eswatini) under the Tax Inspectors without Borders Programme between India and Eswatini.

– केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और स्‍वाजीलैंड ( अब ‘इस्‍वातिनी’) के बीच ‘सीमा विहीन कर निरीक्षक कार्यक्रम’ के तहत स्‍वाजीलैंड को कर संबंधी सहायता देने के लिए नामित भारतीय विशेषज्ञ की सहभागिता से संबंधि‍त विचारार्थ विषय (टीओआर) पर हस्‍ताक्षर किए जाने को मंजूरी दे दी है।

7. CBI (Central Bureau of Investigation) director Alok Verma has been removed from his post and Additional Director M Nageshwar Rao has been given interim charge of CBI.

– सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाया गया और सीबीआई का प्रभार अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को दिया गया।

8. The Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding (MoU) on Maritime issues between India and Denmark.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और डेनमार्क में समुद्रीय मुद्दों के बारे में समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी है।

9. First ‘National Consultation on Child Protection’ for 2019 was held in New Delhi.

– 2019 के लिए ‘बाल संरक्षण पर पहला राष्ट्रीय परामर्श’ नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
10. Fourth meeting of the Council for Trade Development and Promotion (CTDP) was held in New Delhi.

– व्यापार विकास और संवर्धन परिषद (सीटीडीपी) की चौथी बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई।

11. The Union Cabinet approved a proposal for a USD 75-billion bilateral swap arrangement between India and Japan.

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच 75 अरब डॉलर की द्विपक्षीय मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

12. Chief Minister N Chandrababu Nadu has inaugurated Andhra Pradesh’s Seventh Airport at Orvakallu near Kurnool city.

– मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू ने कुरनूल शहर के पास ओरवाकल्लू में आंध्र प्रदेश के सातवें हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है।

शिक्षा विभाग एवं गवर्नमेंट जॉब से संबंधित सभी जानकारी के  लिए   यहां क्लिक करें

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

www.basicshikshak.com

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏