करंट अफेयर्स टुडे ( 19-1-2019)

1. Richest Indian Mukesh Ambani has featured in the top Global Thinkers 2019 ranking of the prestigious ‘Foreign Policy’ publication alongside Alibaba founder Jack Ma, Amazon CEO Jeff Bezos and IMF head Christine Lagarde.

– सबसे धनी भारतीय मुकेश अंबानी को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘फॉरेन पॉलिसी’ ने ग्लोबल थिंकर्स 2019 की रैंकिंग में शामिल किया है। इस सूची में अलीबाबा के संस्थापक जैक मा, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिन लेगार्ड के नाम शामिल हैं।

2. President Ram Nath Kovind has appointed senior advocates Sanjay Jain and K M Nataraj as Additional Solicitor Generals of India for the Supreme Court.

– राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वरिष्ठ अधिवक्ता संजय जैन और के. एम. नटराज को उच्चतम न्यायालय में देश का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) नियुक्त किया है।

3. The Union Cabinet has given its approval for signing a Memorandum of Understanding (MoU) between Directorate General of Mines Safety (DGMS), Ministry of Labour and Employment, Government of India and Department of Natural Resource Mines and Energy, Queensland Government, Australia through the Safety in Mines, Testing and Research Station (SIMTARS).

– केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खान, परीक्षण और अनुसंधान केंद्र में सुरक्षा (एसआईएमटीएआरएस) के जरिए महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार और प्राकृतिक संसाधन खान एवं ऊर्जा विभाग, क्‍वीन्सलैंड प्रशासन, ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी दी।

4. The Union Cabinet has approved the recapitalization of Export–Import Bank of India (EXIM Bank).

– केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दे दी है।

5. Noted British Mathematician Michael Atiyah has passed away recently. He was 89.

– प्रख्यात ब्रिटिश गणितज्ञ माइकल अतियाह का हाल ही में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

6. Odisha government has launched “Sunetra” scheme which has a provision of free eye care treatment for all the citizens of the state.

– ओडिशा सरकार ने “सुनेत्रा” योजना शुरू की है जिसमें राज्य के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त नेत्र देखभाल उपचार का प्रावधान है।

7. Veteran star Glenn Close will be awarded with the ‘Oscar Wilde Award’.

– जानी-मानी अदाकारा ग्लेन क्लोज को ‘ऑस्कर वाइल्ड अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।

8. Chief Minister of Odisha Naveen Patnaik launched the ‘Ama Ghare LED’ (LED bulbs in our houses) scheme.

– ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘अमा घरे एलईडी’ (हमारे घरों में एलईडी बल्ब) योजना की शुरुआत की हैं।

9. Chennai Traffic Police inducted a road safety robot “ROADEO” for traffic management.

– चेन्नई यातायात पुलिस ने यातायात प्रबंधन के लिए एक सड़क सुरक्षा रोबोट “ROADEO” को शामिल किया।

10. South African all-rounder Albie Morkel announced his retirement from all forms of cricket.

– दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।

11. India’s largest startup ecosystem has been inaugurated in Kochi, Kerala.

– भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का उद्घाटन केरल के कोच्चि में किया गया है।

12. According to the sixth City Momentum Index published by JLL, Bengaluru is the world’s most dynamic city among 131 major established and emerging business hubs globally, followed by Hyderabad.

– जेएलएल द्वारा प्रकाशित छठे सिटी मोमेंटम इंडेक्स के अनुसार, बेंगलुरु विश्व भर में 131 प्रमुख स्थापित और उभरते व्यापारिक केंद्रों में से सबसे गतिशील शहर है, जिसके बाद हैदराबाद है।

13. Reserve Bank of India gave its approval for the reappointment of Vishakha Mulye as ICICI bank’s executive director (ED) for two years.

– भारतीय रिजर्व बैंक ने विशाखा मुले को फिर दो साल के लिए आईसीआईसीआई बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने को मंजूरी  .


 

Leave a Reply