1. U.S. lawmakers have nominated jailed Uyghur academic and blogger Ilham Tohti to receive the 2019 Nobel Peace Prize. Ilham has been sentenced to life in prison for “separatism”.
– अमेरिकी सांसदों ने चीन में जेल में बंद उइगर विद्वान इल्हाम तोतही को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के लिये नामित किया है। इल्हाम अलगाववाद के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।
2. Former umpire Dara Dotiwalla, who officiated in the famous tied Test match between India and Australia in 1986 at Chennai, died. He was 85.
– भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 1986 में चेन्नई में खेले गये ऐतिहासिक टाई टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाले पूर्व भारतीय अंपायर दारा दोतीवाला का निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 85 वर्ष के थे।
3. Sunjay Sudhir has been appointed as India’s Ambassador to the Maldives.
– सुंजय सुधीर को मालदीव में भारत का राजदूत नियुक्त किया है।
4. Prime Minister Narendra Modi dedicated to the nation the National Salt Satyagraha Memorial and Museum at Dandi in Gujarat’s Navsari district on Mahatma Gandhi’s 71st death anniversary.
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि पर गुजरात में नवसारी जिले के दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक एवं संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित किया।
5. The central banks of the UAE and Saudi Arabia have launched a common digital currency called “Aber”, which will be used in financial settlements between the two countries through Blockchains and Distributed Ledgers technologies.
– यूएई और सऊदी अरब के केंद्रीय बैंकों ने “अबर” नामक एक आम डिजिटल मुद्रा लॉन्च की है, जिसका उपयोग ब्लॉकचेन और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी के माध्यम से दोनों देशों के बीच वित्तीय निपटान में किया जाएगा।
6. Human Resource Development Minister Prakash Javadekar inaugurated the new Campus of the National Museum Institute at Noida.
– मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नोएडा में राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया।
7. BankBazaar has partnered with Ujjivan Small Finance Bank for providing Personal Loans.
– बैंकबाजार ने पर्सनल लोन देने के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी की है।
8. G Sathiyan climbed three places to reach 28th place in the latest Table tennis rankings while compatriot Manika Batra became the first female from the country to break into the top-50.
– जी साथियान नवीनतम टेबल टेनिस रैंकिंग में तीन पायदान चढ़कर पुरूष एकल में 28वें स्थान पर काबिज हो गये हैं वहीं मनिका बत्रा शीर्ष 50 में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं।