दिल्ली के 88 फीसदी स्कूलों में प्लेग्राउंड और कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध : आर्थिक सर्वे

दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, दिल्ली के सिर्फ 88 फीसदी स्कूलों में खेल के मैदान और कंप्यूटर सुविधा है। दिल्ली विधानसभा में शनिवार को रखे गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों में लड़कों और लड़कियों के लिए शौचालय, बिजली के कनेक्शन और पीने के पानी की सुविधा है। इनमें पिछले साल की तुलना में सुधार आया है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षा में नेट नामाकंन अनुपात 2015-16 में 93.26 प्रतिशत था जो 2016-17 में गिरकर 92.55 फीसदी हो गया। सर्वेक्षण में कहा गया है कि दिल्ली का सकल घरेलू उत्पाद 2018-19 में सबसे ज्यादा 1.70 प्रतिशत रहा। दिल्ली में, सरकार द्वारा शिक्षा पर प्रति वर्ष, प्रति छात्र खर्च 2018-19 में बढ़कर 66,038 रुपये हो गया, जबकि 2016-17 में यह 54,910 रुपये था।

उसके मुताबिक, 2018-19 में स्कूली शिक्षा के संबंध में अन्य अहम बातों में, 52 स्कूलों का नवीकरण, विभिन्न मौजूदा स्कूलों में 12,748 अतिरिक्त क्लासरूम बनाने के लिए प्रशासनिक खर्च की मंजूरी, पाठ्यक्रम में आनंददायक शिक्षा को शामिल करना और 300 से ज्यादा स्कूलों में नर्सरी कक्षा खोलना शामिल है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.