भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आयरीन सिंथिया जेपी ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान अकादमिक सत्र मार्च 2019 में समाप्त होने जा रहा है। इसे देखते हुए बोर्ड परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं में बहुत कम समय शेष है। इसलिये चुनाव कार्य में संलग्न सभी शिक्षकों को तत्काल उनकी संस्थाओं के लिए भारमुक्त किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षकों को किसी गैर शिक्षकीय कार्य में नहीं लगाया जाए