लखनऊ में कटऑफ के विरुद्ध दाखिल केस SERS 1188/19 Mohd Rizwan की अब तक हुई सुनवाई का सार

लखनऊ में कटऑफ के विरुद्ध दाखिल केस SERS 1188/19 Mohd Rizwan की अब तक हुई सुनवाई का सार

प्रयागराज में प्रकाश पड़िया जी ने केस को लखनऊ के आर्डर के बाद लंच के बाद लगाया। अब सब कुछ लखनऊ पर।

लखनऊ में AAG रमेश कुमार सिंह उपस्थित AG राघवेंद्र जी पर अभी संशय।

कटऑफ समर्थक सीनियर अधिवक्ता अनिल तिवारी जी ने इंटरवींन किया।
दुर्गा प्रसाद शुक्ला जी और अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी जी भी अनिल तिवारी जी के साथ डाइस पर उपस्थित।

एल पी मिश्रा, उपेंद्र नाथ, जे एन माथुर, सभी 40/45 पर जोर देते हुए।…

68500 भर्ती के दिवाकर सिंह SERS 20404/18 केस का ऑर्डर रिजवान एंड टीम के अधिकवक्ता लहरा रहे हैं कोर्ट को बताया कि आज ही आइटम 09 पर लगा हुआ है।

AG राघवेंद्र नहीं आएंगे उनकी जगह सरकार ने सीनियर अधिवक्ता चंद्रा जी को इंगेज किया है।

चंद्रा जी हरियाणा का सुभाष चन्द्र मारवाह का ऑर्डर लेके आये हैं। जिसकी हम बात कर रहे थे। जय हो विजय हो।

तिवारी जी बोल रहे हैं। के मंजुश्री केस पर बहस चल रही है।

बस यही सही अवसर है तेज प्रकाश पाठक केस के बारे में कोर्ट को बताने का बशर्ते कोई बीच मे टांग न अड़ाए। तिवारी जी सब अच्छे से समझा रहे हैं।

उपेन्द्र मिश्र ने टोक दिया।

उपेन्द्र मिश्र बहुत चिल्ला रहे जज साहब ने कहा बैठ जाओ।

तिवारी जी ने उपेंद्र मिश्रा पर कमेंट किया सब हंस रहे।
एक घण्टे से सुनवाई जारी है। तिवारी जी बहस कर रहे हैं। वकीलों की भीड़ डाइस पर बहुत बढ़ गयी है सुनाई नहीं दे रहा है।

तिवारी जी को एलपी मिश्रा ने टोका। शिक्षामित्रों के सीनियर लालता प्रसाद मिश्रा बहस कर रहे हैं ।

 

News from social media.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.